AI का कमाल, नाम के आधार पर बनाई शहरों की तस्वीर, देख छूट जाएगी हंसी

हाल ही में AI द्वारा भारत की कई जगहों की तस्वीर बनाई गई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं. ये फोटोज उस जगह के नाम के आधार पर बनाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

AI Image Creation Process: टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के साथ अपडेट हो रही है. देखा जाए तो अब लोग हर छोटे-बड़े काम के लिए धीरे-धीरे विभिन्न ऐप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर होते जा रहे हैं. हाल ही में AI की मदद से लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. कोई कठिन सवालों के जवाब हासिल कर रहा है, तो कोई दिलचस्प तस्वीरें क्रिएट कर रहा है. साल 2023 की शुरुआत से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) काफी चर्चा में है, जिसकी लोग बढ़चढ़ कर मदद ले रहे हैं. हाल ही में AI द्वारा भारत की कई जगहों की तस्वीर बनाई गई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब देखी और पसंद भी की जा रही हैं. दरअसल, ये फोटोज उस जगह के नाम के आधार पर बनाई गई हैं. आप भी डालिए एक नजर.

  • सबसे पहली तस्वीर है नागपुर शहर की, जिसमें कई सारे सांप नजर आ रहे हैं. 
  • दूसरी तस्वीर कानपुर की है, जिसमें हर जगह कान बिखरे पड़े नजर आ रहे हैं.
  • तीसरी तस्वीर मध्यप्रदेश के सागर की है, जिसमें पानी के बीचोंबीच बसा एक शहर दिखाई पड़ रहा है. 
  • चौथी तस्वीर रानीगंज वेस्ट बंगाल की है, जिसमें कई सारी महिलाएं रानी नजर आ रही हैं.
  • पांचवीं तस्वीर चंद्रपुर महाराष्ट्र की है, जिसमें एक बड़ा सा चांद नजर आ रहा है.
  • छठवीं तस्वीर धनबाद झारखंड की है, जिसमें हर तरफ धान की बोरियां गिरी दिखाई पड़ रही हैं.
  • सातवीं तस्वीर गुलमर्ग जम्मू कश्मीर की है, जिसमें चारों तरफ बहुत सारे फूल नजर आ रहे हैं. 
  • आठवीं तस्वीर अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर की है, जिसमें लाखों ईंट एक साथ रखी नजर आ रही है.
  • नौवीं तस्वीर मधुबनी बिहार की है, जिसमें बहुत सारा शहद रखा दिखाई दे रहा है.
  • दसवीं तस्वीर वेस्ट बंगाल चंदननगर की है, जिसमें चंदन की लकड़ियां फैली नजर आ रही है.

यहां देखें पोस्ट

कुछ समय पहले इसी तरह AI के जरिए दिल्ली और कोलकाता में बर्फबारी की तस्वीरें क्रिएट की गई थी, जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुईं थीं. इसके बाद भगवान श्रीराम की 21 साल की आयु की तस्वीर भी शेयर की गई थी, जो लोगों के दिल को छू गई थी. हालांकि, AI की यह तस्‍वीर शास्‍त्रों में वर्णित भगवान राम की छवि से उलट थी, लेकिन फिर भी देखने वालों के मन को मोह रही थी.

Featured Video Of The Day
Barricade से Firing तक... UP Women Police ने Ghaziabad में बदमाश को कैसे धर दबोचा | Sawal India Ka