Mysterious Light: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार हमें कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखते ही हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रहस्यमयी लाइट इंसान की तरह एक रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रही है. लोग इस लाइट को देखकर चौंक रहे हैं. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि इस फुटेज के साथ छेड़खानी की गई है. यह एक एडिटेड वीडियो है, जिसमें स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक गए होंगे. ऐसा लग रहा होगा कि कोई शख्स इंसानों की तरह आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने तरह से कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फुटेज को गलत और एडिटेड बताया.
2019 में हुआ था ये वीडियो वायरल
एक यूज़र ने दावा किया है कि यह वीडियो 2019 में वायरल हुआ था. उस समय एक एजेंसी ने बताया था कि इस वीडियो में कोई हकीकत नहीं है.
ट्विटर ने बताया कि इसमें स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया है
ट्विटर की फैक्ट चेक एजेंसी ने बताया कि इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूज़र ने ही कहा है कि यह वीडियो एडिटेड है.
20 मिलियन लोगों ने देखा है इस वीडियो को
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @BornAKang नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 20.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.