मस्क चाट भंडार, ऑस्कर चायवाला... AI की मदद से दुनिया के प्रतिष्ठित लोग ठेले पर दुकान चला रहे हैं, देखें वीडियो

फूड डिलीवरी एप जोमैटो क्रियटिव पोस्ट को लेकर जाना जाता है. आए दिन वो अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ बेहतरीन पोस्ट करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. अभी हाल ही में जोमैटो ने एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आजकल जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. इसकी मदद से हम किसी भी सुपरस्टार की तस्वीर या वीडियो को आसानी से बना सकते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. अभी हाल ही में जोमैटो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्व के कई प्रतिष्ठित लोग चाय बेचते आ रहे हैं, कुछ ऐसे लोग हैं जो चाट भी बेच रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. 

देखें वीडियो

फूड डिलीवरी एप जोमैटो क्रियटिव पोस्ट को लेकर जाना जाता है. आए दिन वो अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ बेहतरीन पोस्ट करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. अभी हाल ही में जोमैटो ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एलन मस्क समेत कई विदेशी प्रतिष्ठित लोग ठेले पर स्ट्रीट फूड बेचते हुए नज़र आ रहे हैं. 

इस वीडियो के साथ जोमैटो ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- AI भी सोचेगा, मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. करीब 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

इस वीडियो को भी देखें-

Featured Video Of The Day
Gaza पर Turkey में Muslim World एकजुट! Hamas के खिलाफ Netanyahu की खतरनाक कसम! Israel | Palestine