Roz Roz Khichdi...बेटे ने 'अला बर्फी' के अंदाज़ में गाया डिनर एंथम, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

खिचड़ी से तंग एक बेटे का मज़ेदार संगीत प्रदर्शन बना सोशल मीडिया का नया फेवरेट, नेटफ्लिक्स और यूज़र्स ने की जमकर तारीफ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मम्मी ने फिर बनाई खिचड़ी? बेटे की बर्फी स्टाइल को सुनकर सोशल मीडिया पर हर कोई झूम उठा

Aniket Singh shared a video of his Barfi-style: हर भारतीय घर में रोज़ाना का एक सवाल जरूर गूंजता है...'मम्मी, आज खाने में क्या बना रही हो?' इस सवाल को गाने में बदलकर सिंगर अनीकेत सिंह ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है. उनके वायरल वीडियो में उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में खिचड़ी पर गुस्सा जाहिर किया और उसे 'अला बर्फी' स्टाइल में पेश कर सोशल मीडिया का दिल जीत लिया.

वीडियो की शुरुआत होती है जब अनीकेत अपनी मां से पूछते हैं, 'मम्मी, आज खाने में क्या है?' जवाब आता है- खिचड़ी. यहीं से शुरू होती है एक दिलचस्प म्यूजिकल जर्नी. रणबीर कपूर की फिल्म 'बर्फी' के फेमस गाने 'अला बर्फी' की धुन पर अनीकेत ने कुछ ऐसे गाया... 

  • 'रोज़ रोज़ खिचड़ी, मम्मी बनाओ कभी तुम छोले भटूरे,  
  • राजमा चावल के भी ख्वाब कर दो पूरे,  
  • यम्मी यम्मी खिला दो मम्मी दाल बाटी चूरमा...'  
  • और आगे जोड़ते हैं...'सुन मम्मी, कभी तो घर में भी बनाओ... पुचका, पुचका, पुचका...

इस हल्के-फुल्के मजाक के साथ उन्होंने हर बच्चे की दिल की बात कह दी, जो खिचड़ी की जगह गरम-गरम रोटियां, सब्ज़ियां और स्ट्रीट फूड की फरमाइश करते हैं. इस गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने कमेंट किया, Sweeter than a Barfi. वहीं एक यूज़र ने लिखा, Missing Ghar ka khana already. कई लोगों ने इसे अपनी थकान मिटाने वाला कंटेंट बताया.

एक यूज़र ने लिखा, मैं हॉस्टल में मम्मी के हाथ के खाने को मिस कर रहा था और तभी ये वीडियो देखा, दिन बन गया. अनीकेत सिंह की ये परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर न सिर्फ वायरल हुई है, बल्कि उसने एक आम भारतीय घर के खाने की कहानी को अनोखे अंदाज़ में सबके सामने रखा है. 

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर एक तरफ सियासी बयानबाज़ी तो दूसरी तरफ हिंसक विरोध प्रदर्शन