ढाई हजार साल पुराने कॉफिन से निकली ममी, देखने के लिए उमड़ी भीड़, इतिहास जान आप भी रह जाएंगे हैरान

इस ताबूत को इजिप्ट में आम लोगों के सामने खोला गया. जिसे देखकर सभी हैरान नजर आए. इस ममी का इतिहास भी हैरान करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ढाई हजार साल पुराने कॉफिन से निकली ममी

इजिप्ट की धरती में कई प्राचीन रहस्य छिपे हुए हैं. इनका खुलासा तब होता है जब आर्कियोलॉजिस्ट को कोई ममी या उनके रखने का स्थान पता चलता है. कुछ ही समय पहले आर्कियोलॉजिस्ट्स को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी. उन्हें एक साथ बहुत सी ममी मिली थीं. उन्हीं में से एक ममी के ताबूत का वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ताबूत को इजिप्ट में आम लोगों के सामने खोला गया. जिसे देखकर सभी हैरान नजर आए. इस ममी का इतिहास भी हैरान करने वाला है.

इतना पुराना है इतिहास

हिस्ट्री विड्स नाम के ट्विटर हैंडल ने ममी का ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं एक ममी का कॉफिन खोला जा रहा है. ममी रखने के लिए बनाए गए ताबूत को Sarcophagus कहा जाता है. इस ताबूत को आम लोगों के सामने खोला गया. जिसमें मौजूद ममी ढाई हजार साल पुरानी बताई जा रही है. जब ये ताबूत खुला तो सामने नजर आ रही ममी को देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं. ममी पूरी तरह से सुरक्षित थी. उस पर ढाई हजार साल पहले प्रचलित धार्मिक कपड़ा भी लिपटा हुआ था.

एक साथ मिले 59 ताबूत

इस वीडियो के नीचे ही बहुत से लोगों को ने इस ताबूत का इतिहास भी साझा किया है. जो कॉफिन खुलने की इन तस्वीरों से ज्यादा चौंकाने वाला है. यूजर्स की दी जानकारी के मुताबिक ये ताबूत इजिप्ट के शहर सक्कारा में जमीन से तकरीबन 36 फीट नीचे खुदाई करने के बाद मिले हैं. पोस्ट के मुताबिक उस जगह पर आर्कियोलॉजी विभाग को पूरे 59 सील्ड ताबूत मिले. जिनसे एक को पहली बार आम लोगों के सामने अनसील किया गया. इसी पोस्ट में ये जानकारी भी दी गई है कि उस दौर में सक्कारा ममी दफन करने के लिए बनाया गया मैदान हुआ करता था.

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Mystery: दिल्ली में हुई रहस्यमय मौत, मां की लाश के पास बैठा मिला बेबस बेटा | Jamia Nagar
Topics mentioned in this article