दरिया पार कर ऑफिस जाने की टेंशन...मुंबई में बारिश बनी मुसीबत, सोशल मीडिया पर आया 'जलजला'

मुंबई की बारिश चाहे जितनी भी मुश्किलें लाए, लेकिन मुंबईकरों का जज़्बा और ह्यूमर दोनों कमाल का है. शायद यही वजह है कि हर साल की तरह इस बार भी बारिश के बीच मीम्स की बारिश ने सोशल मीडिया को भिगो दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारिश से बेहाल मुंबई, सोशल मीडिया बना ह्यूमर का अड्डा, मीम्स की मस्ती बेमौसम जारी

Heavy rain brings Mumbai: मुंबई में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश ने एक बार फिर शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. सोमवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने ऑफिस जाने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सड़कें जलमग्न हो गई हैं, ट्रैफिक जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहे और लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है, लेकिन जहां एक तरफ मुंबईकर परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गंभीर स्थिति को भी मीम्स के जरिए हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #MumbaiRains और #MumbaiFlood जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ (Mumbai Flood Memes)

अंधेरी, सायन, दादर और कुर्ला जैसी जगहों पर घुटनों तक पानी देखा गया. बीएमसी के तमाम दावों के बावजूद मुंबई एक बार फिर पानी-पानी हो गई है. कई दफ्तरों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है.

स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. कुछ यूज़र्स ने ऑफिस जाते हुए बोट की तस्वीरें शेयर कीं, तो किसी ने कहा, मुंबई में मानसून नहीं आता, सूनामी आती है.

Advertisement

एक मीम में एक शख्स पानी में तैरते हुए ऑफिस जाते दिखाया गया, जबकि दूसरे में लोकल ट्रेन को नाव बना दिया गया. एक मीम जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, उसमें 'बाहुबली 2' का मशहूर सीन दिखाया गया है, जिसमें शिवगामी छोटे बाहुबली को नदी पार कराते हुए अपनी बाहों में उठाकर चलती हैं. लोगों ने इसी सीन के जरिए आज के ऑफिस जाने वालों की हालत दिखाई.

Advertisement
Advertisement

बारिश से बेहाल मुंबई, लोगों ने शेयर किए मीम्स (Heavy Rain in Mumbai)

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई की बारिश ने सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब ला दिया हो. हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने मुश्किलों के बीच ह्यूमर खोज ही लिया.

Advertisement

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि जलभराव के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ज़रूरत न हो तो घरों से बाहर न निकलें और मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें.

वायरल मीम्स का तूफान (Mumbai Waterlogging News)

मुंबई की बारिश चाहे जितनी भी मुश्किलें लाए, लेकिन मुंबईकरों का जज़्बा और ह्यूमर दोनों कमाल का है. शायद यही वजह है कि हर साल की तरह इस बार भी बारिश के बीच मीम्स की बारिश ने सोशल मीडिया को भिगो दिया है.

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Shashi Tharoor | Maharashtra Covid Cases | Amarnath Yatra | Amit Shah | PM Modi | IMD