नाले में बह रहा था नवजात बच्चा, बिल्लियों ने शोर मचाकर लोगों को किया सचेत, फिर मुंबई पुलिस ने बचाई जान

मुंबई पुलिस के एक ट्वीट के अनुसार, कपड़े में लिपटे बच्चे को सड़क पर घूम रही कुछ बिल्लियों ने देखा जिसके बाद वो शोर मचाने लगीं, जिससे आसपास रहने वाले निवासियों को को इस बात की पता चल गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाले में बह रहा था नवजात बच्चा, बिल्लियों ने शोर मचाकर लोगों को किया सचेत

मुंबई में पंतनगर के पास एक नवजात बच्चा नाले में बह रहा था. तो वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उसे देखा और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इसकी जानकारी दी. फिर पुलिस ने वहां पहुंचकर बच्चे की जान बचाई.

मुंबई पुलिस के एक ट्वीट के अनुसार, कपड़े में लिपटे बच्चे को सड़क पर घूम रही कुछ बिल्लियों ने देखा जिसके बाद वो शोर मचाने लगीं, जिससे आसपास रहने वाले निवासियों को को इस बात की पता चल गया.

उसके बाद लोगों ने पंतनगर पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचित किया और मुंबई पुलिस का निर्भया दस्ता, जो शहर में अपराध के हॉटस्पॉट पर गश्त करता है, वो मौके पर पहुंच गया.

पुलिस ने बच्चे के साथ अधिकारियों की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किए गए एक ट्वीट में कहा, "पंतनगर पुलिस स्टेशन के निर्भया दस्ते द्वारा बच्चे को राजावाड़ी (अस्पताल) ले जाया गया और अब वह सुरक्षित है और ठीक हो रहा है."

बच्चे के माता-पिता या उसे फेंकने वाले लोगों की पहचान अभी भी अज्ञात है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी