मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन (Money Heist 5) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होते ही भारत में छा गया. लोग इसके दीवाने तो हुए ही, मुंबई पुलिस भी इस सिरीज़ से लगाव हो गया. ऐसे में मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बेला चाओ गाने पर एक परफॉर्मेंस दी, जो लोगों को बेहद पसंद है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड बी कर रहा है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही मनी हाइस्ट चर्चा का विषय बन गया था. दुनिया के अलावा भारत में भी इस सिरीज़ को काफी लोकप्रियता मिली थी.
पहले इस वीडियो को देखें
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई पुलिस के कई जवान बेला चाओ (Bella Ciao) गाने की धून बजा रहे हैं. बेला चाओ एक इटेलियन फार्मर प्रोटेस्ट सॉन्ग है. जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिहर्सल के दौरान खाकी बैंड का बेला चाओ परफॉर्म करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, "हमेशा कोशिश करते हैं कि ट्रेंड्स और कुछ नया मिस ना हो. नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी मुंबई पुलिस की पोस्ट पर कमेंट किया.
इस वीडियो को 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है और सैंकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. इस वीडियो पर एक यूज़र लिखते हैं- मुंबई पुलिस में बहुत टैलेंटेड लोग हैं. वहीं दूसरे यूज़र ने कहा है कि- हमेशा खाकी की जीत होती है.