मुंबई के 'ऑक्सीजन मैन' बने शहनवाज , जरूरतमंदों तक मुफ्त में पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर - देखें Video

मुंबई के मलाड में रहने वाले एक शख्स शहनवाज शेख लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं, जिन्हें ऑक्सीजन मैन के तौर पर जाना जाने लगा है. उन्होंने खुद का वॉर रुम बनाया और लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

मुंबई के 'ऑक्सीजन मैन' बने शहनवाज , जरूरतमंदों तक मुफ्त में पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

मुंबई:

देशभर में कोरोना का कहरा जारी है. सभी राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में हर जगह अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है. वहीं, कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में कुछ लोग इंसानियत के लिए मिसाल बनकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

इसी बीच मुंबई के मलाड में रहने वाले एक शख्स शहनवाज शेख लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं, जिन्हें ऑक्सीजन मैन के तौर पर जाना जाने लगा है. बता दें, पिछली लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते दोस्त की पत्नी की मौत के बाद शहनवाज ने लोगों की मदद करने का फैसला किया. उन्होंने खुद का वॉर रुम बनाया और लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू किया. इस बार भी वह लोगों की जान बचाने की अपनी मुहीम में जुटे हैं, लेकिन थोड़ा परेशान भी हैं. उनका कहना है, कि जहां पहले पूरे दिन में 50 लोग कॉल किया करते थे वहां पिछले दिनों इसकी संख्या बढ़कर 500 पर पहुंच गई है.

उनके साथ काफी लोग इस मुहिम में जुड़कर उनकी मदद कर रहे हैं. वो जरूरतमंद लोगों के घर तक जाकर उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हें मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर (free oxygen cylinders) मुहैया कर रहा है. शहनवाज का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. वो लोगों के लिए जो भी कर रहे हैं खुद से कर रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article