रूल बनाकर खुद फंस गए बॉस, भरना पड़ गया इतने रुपये का फाइन, पूरा माजरा जान आप भी करेंगे तारीफ

एक सीईओ पर अपना ही बनाया नियम भारी पड़ गया. उन्हें खुद एक महीने में एक हजार रुपये का फाइन अदा करना पड़ा. इस सीईओ ने खुद अपना ये एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
फाइन चुका कर दूसरों के लिए उदाहरण बने इस कंपनी के सीईओ

अपनी कंपनी में डिसिप्लिन मेंटेन करने के लिए सीनियर अधिकारी अलग-अलग तरह के रूल्स बनाते हैं. खासतौर से एंप्लाइज के समय पर आने के लिए बाध्य करने के उद्देश्य से कई नियम बनाए जाते हैं. कुछ कंपनियों में छुट्टियां काटने का प्रावधान होता है, तो कहीं देर से आने पर फाइन जमा करना पड़ता है. इन नियमों का असर आमतौर पर कंपनी के जूनियर एंप्लाइज पर ही पड़ता है. कंपनी के सीईओ या फाउंडर्स इस नियम के बंधन से आजाद होते हैं, लेकिन एक सीईओ के लिए अपना ही बनाया नियम भारी पड़ गया. उसे खुद एक महीने में एक हजार रुपये का फाइन अदा करना पड़ा. इस सीईओ ने खुद अपना ये एक्सपीरियंस शेयर किया.

Advertisement

खुद चुकाया फाइन

मुंबई बेस्ड कंपनी एवॉर ब्यूटी के सीईओ कौशल शाह ने कंपनी में एक खास नियम बनाया. ये नियम है कि जो भी समय से लेट होगा वो दो सौ रुपये का फाइन जमा करेगा. इस नियम के साथ ही कंपनी में आने का समय तय किया गया सुबह साढ़े नौ बजे. शाह के मुताबिक, ये नियम इसलिए बनाया गया था कि सभी लोग एक नीयत समय पर ऑफिस पहुंचे. इससे पहले सभी दस से ग्यारह बजे के बीच ऑफिस पहुंचा करते थे, लेकिन ये नियम बनाने के बाद खुद कौशल शाह के अकाउंट से हजार रुपये बतौर फाइन जमा हो चुके हैं, क्योंकि वो पांच बार लेट ऑफिस पहुंचे, जिसके बाद उन्हें हर बार दो सौ रुपये का फाइन अदा करना पड़ा. उन्होंने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा कि, उन्होंने पांचवी बार ये पेनल्टी भरी है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

यूजर्स ने कहा- यही है लीडरशिप

अपनी पोस्ट में शाह ने ये भी लिखा कि, वो ये जानकारी शेयर कर ये बताना चाह रहे हैं कि जो नियम बनते हैं उनका पालन फाउंडर्स को भी करना चाहिए. इस पोस्ट के बाद यूजर्स उनकी तारीफ में असली लीडर लिख कर एडमायर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये लीडरशिप का अच्छा एग्जांपल है. एक यूजर ने लिखा कि, हमारे सुपर बॉस भी ऐसा ही करते थे. बाद में उनके फाइन के पैसों से समोसे आते थे.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर क्या बोले Virat Kohli के Coach Rajkumar Sharma