MS Dhoni के इस विज्ञापन में आखिर ऐसा क्या है ? जो इसे बनने में लग गया एक साल का समय

मुंजाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और प्रतिष्ठित फिल्म. इसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगा."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

बेंगलुरू स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी Unacademy ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (former Team India captain Mahendra Singh Dhoni) अभिनीत एक विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन का टाइटल है, Lesson No. 7 जिसमें एमएस धोनी को अपने रास्ते में कई बाधाओं के साथ एक ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. क्रिकेटर ट्रेन से आगे निकलने के प्रयास में दौड़ता है, कूदता है और दीवारों से टकराता है. विशेष प्रभावों का उपयोग बाधाओं को बनाने के लिए किया गया था जो उन संघर्षों का प्रतिनिधित्व करते थे जिन्हें धोनी को अपने करियर में दूर करना पड़ा था. Unacademy के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मुंजाल के अनुसार, विज्ञापन फिल्म को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगा है.

मुंजाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और प्रतिष्ठित फिल्म. इसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगा."

देखें Video:

Advertisement

शेयर किए जाने के बाद से एमएस धोनी अभिनीत विज्ञापन को YouTube पर 1.2 मिलियन से ज्यादा बार और ट्विटर पर लगभग 3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग और हर्षा भोगले उन कई ट्विटर यूजर्स में शामिल थे जिन्होंने विज्ञापन की तारीफ की है.

Advertisement

Advertisement

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने लिखा, "फिल्म सभी बाधाओं को इतनी पूर्णता के साथ तोड़ने की भावना को चित्रित करती है कि मैं इसे बार-बार देखना चाहती हूं."

Unacademy के मुख्य विपणन अधिकारी करण श्रॉफ ने एक लिंक्डइन पोस्ट में खुलासा किया कि 250 से अधिक पेशेवरों ने 8 महीने से अधिक समय तक विज्ञापन फिल्म पर काम किया. फिल्म के लिए पोस्ट प्रोडक्शन का काम 4 से अधिक देशों में किया गया था क्योंकि Lesson No. 7 में विशेष प्रभावों के लिए वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल किया गया था.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News