खिचड़ी पर जीजा ने बिजली की रफ्तार से उड़ाई साली की मिठाई, वीडियो देख छूटी लोगों की हंसी

Funny Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान साली अपने जीजा को मिठाई खिलाने आती है. इस बीच कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीजा ने साली की मिठाई स्टंपिंग स्टाइल में की वापस, वीडियो हुआ वायरल

Jija Aur Saali Ka Video: शादी-ब्याह के फंक्शन में मस्ती और मजाक की कोई कमी नहीं होती, खासकर जब मामला 'जीजा-साली' की जुगलबंदी का हो. ऐसा ही एक मजेदार और हंसी से भरपूर वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जीजा ने साली के साथ ऐसा मजाक किया कि लोग एमएस धोनी की स्टंपिंग स्टाइल की याद करने लगे.

यहां देखें वीडियो

साली के साथ किया ऐसा मज़ाक..देख नहीं रुकेगी हंसी (jija saali funny moment)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान साली अपने जीजा को मिठाई खिलाने आती है, जैसे ही वह मिठाई लेकर जीजा के पास जाती है, जीजा बेहद फुर्ती से वो मिठाई वापस उसी के मुंह में डाल देता है और वो भी इतनी स्पीड से कि लोग बोले, 'ये तो धोनी की स्टंपिंग से भी तेज था.' लोग इस फनी मोमेंट को देखकर पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने जीजा की स्पीड की तारीफ करते हुए उसे 'MSD ऑफ शादी फंक्शन' बता दिया है.

IPL में भेजो इसको...(Jija Saali Funny Khichdi Video)

इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इसे 2025 का सबसे फनी शादी वीडियो करार दिया है. खास बात यह है कि इस वीडियो में किसी तरह की स्क्रिप्टिंग नहीं लगती...बस परिवार की मस्ती और फुल-ऑन देसी फील. जहां कुछ यूज़र्स ने इसे जीजा-साली के रिश्ते की मस्तीभरी केमिस्ट्री कहा, वहीं कुछ ने इसे शानदार टाइमिंग का नमूना बताया. कई यूज़र्स ने मजाक में लिखा, भाई साहब को IPL में विकेटकीपर बना देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा

Featured Video Of The Day
INS को बड़ी सौगात, Rajnath Singh की मौजूदगी में INS Udayagiriऔर Himgiri नेवी में Commissioned