MS Dhoni के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर ने शेयर की पुरानी फोटो, लिखी दिल को छू लेने वाली बात

तेंदुलकर ने ट्वीट के कैप्शन में लिख, "एक सहयोगी, कप्तान और दोस्त! जन्मदिन मुबारक हो माही। आपको शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य से भरा एक शानदार साल. ”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MS Dhoni के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर ने शेयर की यादगार फोटो, लिखी दिल को छू लेने वाली बात

महेंद्र सिंह धोनी कल 7 जुलाई को 40 साल के हो गए हैं. ट्विटर पर भारत के 'कैप्टन कूल' को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. विराट कोहली, सुरेश रैना से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक, भारत के पूर्व कप्तान के लिए शुभकामनाओं की कतार लगी हुई है. इसी बीच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

तेंदुलकर ने ट्वीट के कैप्शन में लिख, "एक सहयोगी, कप्तान और दोस्त! जन्मदिन मुबारक हो माही। आपको शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य से भरा एक शानदार साल. ” पोस्ट में शामिल तस्वीर में उन्हें एक मैच जीतने के बाद एमएस धोनी को गले लगाते हुए दिखाया गया है.

इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. अपने चहेते क्रिकेटरों की एक झलक देखकर फैंस काफी खुश हुए. लोगों ने धोनी के लिए शुभकामनाओं के साथ कमेंट की बाढ़ ला दी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "अनमोल पल." दूसरे ने टिप्पणी की, "यह आज की सबसे अच्छी तस्वीर है."

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास