बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रखा था युवक, सामने से आई दूसरी बाइक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मुश्किल में पड़ी जान

motorcycle accident viral video: इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बाइक पर खड़ा होकर स्‍टंट करता लड़का रोड पर गिरता है और उसकी बाइक आगे से आ रही बाइक सवार को धक्का मार कर गिरा देती है. इस वीडियो को देखकर आप वाकई सिर पीट लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

motorcycle accident viral video: सड़क पर सुरक्षा (Road Safety) बनाए रखने के लिए हमें तरह तरह की हिदायत दी जाती है. कभी कहा जाता है कि हमेशा अपनी लेन में ड्राइविंग करें और कभी कहा जाता है कि सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें. इस तरह अगर आप तमाम नियमों को फॉलो करेंगे तो एक्सीडेंट से बचे रहेंगे. लेकिन क्‍या हो अगर आप सड़क पर सभी नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन सामने से एक बिना ड्राइवर वाली बाइक (motorcycle) एकाएक आपके सामने आती है और आप रोड पर चारों खाने चित्त हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो (Viral video) काफी वायरल हो रहा है.  

क्‍या है वीडियो में

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कस्बे या शहर की एक व्यस्त सड़क है जिस पर लगातार गाड़ियां आ-जा रही हैं. तभी एक स्‍टंट करता बाइकर नजर आता है. वह बाइकर ना तो हेलमेट पहना है और ना ही किसी तरह के नियमों का पालन कर रहा है. वह व्‍यस्‍त सड़क पर अपनी चलती बाइक पर खड़ा है और लोग उसका वीडियो ले रहे हैं. तभी बाइकर का बैलेंस डगमगाता है और वह धड़ाम से सड़क के किनारे गिरता है लेकिन फिर उठकर खड़ा भी हो जाता है. लेकिन दिमाग तब चकराता है जब उसकी बाइक सामने से आ रही एक बाइक में टक्‍कर मार देती है. तमाम नियमों को फॉलो करता सामने से आ रहा वो बाइक सवार तेजी से सड़क पर घिसटता हुआ गिर जाता है.

Advertisement

भगवान भरोसे रोड सेफ्टी

इस वीडियो के साथ हैशटैग दिया गया है रोड सेफ्टी. वहीं, इस वीडियो को डॉ विकास कुमार ने शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आजकल सबसे बड़ा खतरा यही है आप तो सही से गाड़ी ड्राइव कर रहे हो पर सामने वाला…' इस वीडियो को देखकर आप भी सतर्क रहें और ऐसे हादसों का सामना कैसे करना है, इसके लिए तैयार रहें. वीडियो को 42 हजार से अधिक लोगों ने देखा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election तक 'Ambedkar' मुद्दे को क्यों गरमाए रखना चाहती है AAP? | Hot Topic | NDTV India