बचपन और पढ़ाई... उफ्फ! कई बच्चों को पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. मगर पढ़ाई बेहद जरूरी है. बच्चों की पढ़ाई में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है. मां अपने बच्चों को पढ़ाती है. कहा जाता है कि मां ही हर बच्चे का पहला प्यार और शिक्षक होती है. मां अपने बच्चों को काबिल बनाने के लिए बहुत मेहनत करती है. एक रूटीन के तहत बच्चों को पढ़ाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हुई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे के लिए रूटीन बनाती है. रूटीन इतना प्यारा है कि कोई भी बच्चा इसे फॉलो करना पसंद करेगा. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं- अगले जनम मुझे ऐसी ही मां देना.
यहां देखें तस्वीरFeatured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Press Conference में क्यों किया Brazlilian Model का जिक्र ? | Election Commission














