स्टेशन पर दूध लेने के लिए उतरी मां, तभी छूट गई ट्रेन, महिला को रोता देख गार्ड ने जो किया, लोगों का दिल खुश हो गया

वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और गार्ड के लिए तारीफों भर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टेशन पर दूध लेने के लिए उतरी मां, तभी छूट गई ट्रेन

Humanity Video: इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं या फिर हमें अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी छोटे स्टेशन का लगता है. दरअसल, हुआ ये कि एक महिला ट्रेन से दूध लेने के लिए उतरी और कुछ ही देर में ट्रेन चल पड़ी. महिला ट्रेन पर नहीं चढ़ पाई और ट्रेन को चलते देख काफी घबरा गई. जब गार्ड ने महिला को रोते देखा तो उसने महिला की पूरी बात सुनी और तुरंत ट्रेन को रोक भी दिया. 

वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन के रुकते ही महिला जल्दी-जल्दी ट्रेन में चढ़ने के लिए जाने लगती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. लोग इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं और गार्ड की तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि गार्ड ने ट्रेन रोककर महिला की मदद की और उसकी परेशानी को समझा. 

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स पर @Sheetal2242 नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- एक मां दूध लेने गई, तभी ट्रेन चल पड़ी. गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई.... वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और गार्ड के लिए तारीफों भर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- आखिर मां है, बच्चों की छोटी सी परेशानी में दुखी हो जाती है. धन्यवाद ट्रेन के गॉर्ड साहब को, जिसने एक मां को उसके बच्चे से मिलवा दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ गार्ड ने देख लिया नहीं एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता. तीसरे ने लिखा- यही मानवता है. मां की ममता को एक संस्कारी मां का बेटा ही समझ सकता है. गार्ड साहब मां की ममता को समझ गए और गाड़ी को रोक दिए.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Lionel Messi India Visit: मेसी के फैंस को मिलेंगे '40 करोड़'? | Kolkata
Topics mentioned in this article