सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटी की जोड़ी, पलक झपकते ही बना डाले एक से बढ़कर एक पकवान, लोग बोले- हमें भी सिखा दो ये टेक्निक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों व्रत में मां के लिए मसाला डोसा और फलाहारी आइसक्रीम बना रही उनकी बिटिया का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मम्मी के लिए झटाझट डिशेज बनाती बेटी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां-बेटी का वीडियो सामने आया है, जिसमें बेटी अपनी मां के लिए कुछ खास बनाती नजर आ रही है. बेटी वीडियो में बताती है मां का व्रत है और व्रत के दौरान सिर्फ फलाहारी का ही सेवन किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपको व्रत में टेस्टी आइसक्रीम और मसाला डोसा खाने को मिल जाए तो, मजा ही आ जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों व्रत में मां के लिए मसाला डोसा और फलाहारी आइसक्रीम बना रही उनकी बिटिया का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

व्रत के लिए फलाहारी आइसक्रीम और मसाला डोसा

पूनम कुकरी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से फलाहारी आइसक्रीम और व्रत वाले डोसे की रेसिपी शेयर की गई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. वीडियो में बेटी अपनी मां से पूछती है कि क्या वो डोसा खाएंगी, इस पर मां कहती हैं कि वह व्रत में डोसा कैसे खा सकती है. इस पर बिटिया फलाहारी डोसा की पेशकश करती है, तो मां भी तैयार हो जाती है. इसी अकाउंट से शेयर किए गए दूसरे वीडियो में बिटिया अपनी मां के लिए फलाहारी आइसक्रीम बनाते हुए दिखाई दे रही है. लोगों को ये वीडियोज काफी पसंद आ रहा है. कोई फलाहारी रेसिपी से इम्प्रेस हो रहा है, तो कोई मां के लिए बेटी के प्यार की तारीफ कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो

मसाला डोसा रेसिपी के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 28 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 10 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वहीं फलाहारी आइसक्रीम की बात करें तो 20 लाख से ज्यादा लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं. करीब 38.7 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 10.7 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने रेसिपी को इनोवेटिव बताते हुए जरूर ट्राई करने की बात कही है. इंस्टाग्राम पर इन व्रत रेसिपी के वीडियोज को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: गौतम अदाणी ने अपनी 'महाकुंभ यात्रा' के दौरान लेटे हनुमान जी के किए दर्शन