काली नागिन बनने बावड़ी..गाने पर बलखाते हुए नाग को चूमने लगी महिला, वीडियो देख लोग बोले- जरा संभलकर दीदी

Shocking Video वीडियो में एक महिला डांस करते हुए काले नाग को किस करती हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर लोगों की चीखें निकल गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Woman Dancing With Snake: सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कई बार कुछ वीडियो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कुछ वीडियो दिल दहला भी देते है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक महिला डांस करते हुए काले नाग को किस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोगों की चीखें निकल गईं.

सांप के साथ डांस

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक महिला डांसर स्टेज पर सांप के साथ परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को lucky_udaan4090 नाम के अकाउंट शेयर किया गया है, जिसमें महिला राजस्थानी गाने 'काली नागिन बनने बावड़ी...' पर डांस करते हुए सांप के साथ करतब करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला नाग को ऐसे किस करने की कोशिश कर रही है, मानो वो उसका पालतू हो.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में डांस कर रही महिला काले रंग के लहंगे में नजर आ रही है. स्टेज पर इस महिला के साथ-साथ एक काला सांप भी मौजूद है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और तालियां बजाते हुए महिला को सपोर्ट भी कर रहे हैं. वीडियो देख चुके कई लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इसे खतरनाक स्टंट बता रहे हैं.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो...बिल को लेकर क्या बोले SP नेता Ziaur Rahman Barq