घर में आ रही थीं अजीब आवाजें, फ्रिज के पीछे देखते ही घरवालों के उड़े होश, छिपा बैठा था भारत का सबसे जहरीला सांप!

एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर के फ्रिज के पीछे उसने भारत का सबसे जहरीला सांप देखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्रिज के पीछे छिपा बैठा था सांप, देख उड़े लोगों को होश

सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाती है. खासकर तब, जब यह घर के अंदर किसी कोने में, हेलमेट में या फिर घर के पीछे छिपा हो. ऐसे कई मामले आए हैं, जब जंगली सांप जंगल छोड़कर घरों में पाए गए हैं. हालांकि सांप की सभी प्रजाति जहरीली नहीं होती है, लेकिन इन्हें देखने के बाद कोई भी सहम जरूर जाता है.अब घर में सांप मिलने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, एक फैमिली के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसे अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगी. जब फैमिली ने आवाज कहां से आ रही है, इसका पता लगाया तो फ्रिज के पीछे का हाल देख इसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, क्योंकि फ्रिज के पीछे भारत का सबसे जहरीला सांप अपना डेरा लगाकर बैठा था.

घर में मिला सबसे जहरीला सांप (India's most poisonous snake video)

सांप देख सहमी फैमिली ने एक सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया. इस शख्स ने भारत के सबसे जहरीले सांप कॉमन करैत को पकड़ने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसके बारे में बताया. आदिल मिर्जा जो कि एक सांप पकड़ने में माहिर है, ने ही बताया है कि यह भारत सबसे जहरीला सांप है. आप वीडियो में देखेंगे कि कैसे यह सांप फ्रिज के पिछले हिस्से पर लिपटा बैठा था. आदिल ने लोगों को सलाह दी है कि रात में बेड पर कलरफुल चादर ना बिछाए, क्योंकि इससे बिस्तर पर कोई जीव नजर नहीं आता है. आदिल ने प्रोफेशनल तरीके से सांप को पकड़ उसे जंगल में छोड़ दिया.

देखें Video:
 

लोगों ने दी ऐसी-ऐसी प्रतिक्रिया (Snake Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा है, 'जीव-जंतुओं के घर में आने पर कैसे रोक लगाएं? तो दूसरे यूजर ने बताया कि उसके घर में भी ऐसा ही सांप आया था, जो मारा गया. एक ने लिखा है, ऐसे सांप चुपचाप बैठे रहते हैं और हरकत होने पर हमला कर देते हैं. इस वीडियो पर कुछ लोग घर को साफ-सुथरा रखने की सलाह भी दे रहे हैं. तो कईयों ने कहा कि बाहर से आने के बाद बिस्तर पर जाने से पहले अच्छे से चादर को झाड़ लें.

ये भी पढ़ें: जान जाए तो जाए, खाना बेकार न जाए! भूकंप के दौरान खाने की प्लेट लेने के लिए वापस घर में भागा बच्चा, देख नहीं रुकेगी हंसी



 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article