इन जानवरों ने भी साल 2024 में सोशल मीडिया पर खूब लूटीं सुर्खियां, मू डेंग से लेकर एवा तक ये बने लोगों के फेवरेट

इस साल कुछ एडोरेबल एनिमल्स ने अपनी फोटो से लोगों का दिल जीता और इंटरनेट पर छाए रहे. जो अपनी क्यूटनेस से लोगों के फेवरेट बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनिमल्स ने भी इस साल सोशल मीडिया पर खूब लूटीं सुर्खियां

Most Adorable Animals Eear Ender 2024: सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंजर्स का बोलबाला रहता ही है. इस साल जानवरों ने भी सोशल मीडिया पर अपने लिए खास जगह बनाई. इस साल कुछ एडोरेबल एनिमल्स ने अपनी फोटो से लोगों का दिल जीता और इंटरनेट पर छाए रहे. जो अपनी क्यूटनेस से लोगों के फेवरेट बन गए. जिन्हें अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने भी खूब पसंद किया. किसी जू का नन्हा सा हिप्पो लोगों को खूब पसंद आया तो किसी जू का पेंग्विन लोगों का फेवरेट बन गया. आपको बताते हैं इस साल ऐसे कौन से एनिमल्स हैं जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहे.

मू डेंग, द पिग्मी हिप्पो (Moo Deng, Pygmy Hippopotamus)

सोशल मीडिया पर सबसे एडोरेबल एनिमल्स की लिस्ट में टॉप पर मू डेंग को रखा जा सकता है. जो एक पिग्मी हिप्पो है. मू डेंग को आप थाईलैंड में देख सकते हैं. इस क्यूट से हिप्पो का जन्म 10 जुलाई 2024 को खाओ खियो ओपन जू में हुआ. भरपूर एनर्जी के चलते ये क्यूट हिप्पो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. 

पेस्टो पेंग्विन (Pesto Penguin)

इस पेंग्विन का जन्म जनवरी 2024 को हुआ. मेलबर्न के सी लाइफ एक्वेरियम में जन्मा पेस्टो पेंग्विन 22 किलो का हो चुका है. जो किंग पेंग्विन की इस उम्र के दूसरे पेंग्विन के मुकाबले काफी ज्यादा है. पेस्टो पेंग्विन तब ज्यादा हिट हो गया जब केटी पैरी और ओलिविया रोडरिगो जैसे सितारे उसे देखने पहुंचे. 

बिस्किट सील (Biscuit Seal)

सील का ये बच्चा अपने सिटिंग स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. वेंकुवर एक्वेरियम मरीन मेमल रेस्क्यू सेंटर में इस सील को अगस्त में लाया गया. तब उसका वजन 15 पाउंड था. 

Advertisement

हुआ हुआ पांडा (Hua Hua, Panda)

हुआ हुआ पांडा चीन के Chengdu Research Base में देखी जा सकती है. कुछ डेवलपमेंट्ल इश्यूज की वजह से वो बाकी पांडा से थोड़ी छोटी है. फिर भी सोशल मीडिया पर इस पांडा को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

एवा गोल्डन टाइगर (Ava, The Golden Tabby Tiger)

थाईलैंड की शियांग मई नाइट सफारी की ये टाइगर यूनीक किस्म की बंगाल टाइगर है. जो अपने क्यूट फेल की वजह से इंटरनेट की रानी बनी हुई है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: BJP की पहली Candidate List 10 अक्टूबर से पहले आने के अटकलें | BJP | NDA
Topics mentioned in this article