'गाड़ी पार्क की तो लगेगा श्राप, निकल जाएगी टायर की हवा', No Parking का अनोखा साइन बोर्ड देख उड़े लोगों के होश

सोशल मीडिया पर नो पार्किंग से जुड़ा एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ी पार्क करने पर श्राप मिलने की बात लिखी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नो पार्किंग का ऐसा बोर्ड जिसे देख कोई भी डर जाएगा

Unique No Parking Board: आईटी कैपिटल बेंगलुरु (Bengaluru) में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. जिससे लोग सड़क पर ही गाड़ियों को पार्क कर देते हैं. कई जगह तो लोग नो पार्किंग में ही अपनी कारें खड़ी कर देते हैं. जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है. इसी परेशानी से बचने के लिए एक व्यक्ति ने नो पार्किंग (No Parking) का ऐसा यूनिक साइन बोर्ड लगाया है कि, लोग नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करना छोड़ देंगे. बेंगलुरु में नो पार्किंग का ये साइन बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अलग ही तरीके से वहां गाड़ी पार्क न करने की बात लिखी गई है.

 नो पार्किंग का मजेदार साइन बोर्ड
 नो पार्किंग साइन बोर्ड की यह फोटो सोशल मीडिया X पर @KrishnaCKPS नाम के यूजर ने शेयर की है, उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘यहां पार्किंग करना मना है. यह @peakbengaluru है". वायरल फोटो में लिखा है, ‘'यहां पार्किंग न करें. पुरखों का श्राप लगेगा. आपके जूतों के फीते खुल जाएंगे. खतरनाक गिलहरियां आप पर हमला करेंगी. आपके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे. आपके फ्रिज का खाना खराब हो जाएगा. आपकी गाड़ी खराब हो जाएगी, गाड़ी के टायरों की हवा निकल जाएगी और बहुत सारे मच्छर काटेंगे. पार्टियों में कभी भी कोई आपसे बात नहीं करेगा और आपका हर कोई मजाक उड़ाएगा. पार्किंग करने से पहले सतर्क हो जाओ दोस्त'. Bengaluru Parking Problem अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट के बाद स्पष्ट हो गया है कि, बेंगलुरु के लोग कितने क्रिएटिव हैं और पार्किंग को लेकर जागरूक भी है. यह एक यूनिक वार्निंग है.
 

Advertisement

'स्मार्टफोन जॉम्बीज से सावधान' की पोस्ट वायरल हुई थी
बेंगलुरु में सोशल अवेयरनेस से जुड़े कई इनिशिएटिव होते हैं. इससे पहले वहां  'स्मार्टफोन जॉम्बीज से सावधान' से जुड़ा एक मूवमेंट शुरू हुआ था. इसमें लोगों को एक नए तरह के खतरे के बारे में वार्निंग दी गई थी. जहां सड़क पर साइन बोर्ड में डिजिटल डिस्ट्रेक्शन को एक महामारी बताया था. जिसमें मोबाइल के लिमिटेड इस्तेमाल की बात कही थी. ‘स्मार्टफोन जॉम्बी' या ‘स्मॉम्बी' शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो पूरा समय अपने मोबाइल पर बिताते है, जिससे वो खुद ही नहीं दूसरों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Uttam Nagar Seat पर लौटेंगे Kejriwal या होगा कमल का कमाल? जनता ने कर दिया साफ!