Mosquito Trap: मच्छर मारने के लिए ट्विटर यूजर ने बताया अनोखा जुगाड़, लोग बोले- ‘That’s Brilliant’

ट्विटर यूजर ने मजाक में लिखा, "मच्छर जाल. मच्छर नमक पर उतरता है, यह सोचकर कि यह चीनी है. उन्हें पानी की प्यास लगती है, लेकिन टोपी में टकीला होता है. मच्छर नशे में हो जाता है, छड़ी पर चक्कर लगाता है और चट्टान पर अपना सिर पीटता है.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मच्छर मारने के लिए ट्विटर यूजर ने बताया अनोखा जुगाड़

क्या आपने कभी उन मजेदार पोस्ट को देखा है जो आपको खूब हंसाते हैं? इस ट्विटर यूजर ने ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया और जिसमें मच्छर शामिल हैं. यह पोस्ट भी आपको जरूर हंसने पर मजबूर कर देगा. दरअसल, इस पोस्ट में मच्छर मारने का अजीब तरीका बताया गया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ट्विटर यूजर ने मजाक में लिखा, "मच्छर जाल. मच्छर नमक पर उतरता है, यह सोचकर कि यह चीनी है. उन्हें पानी की प्यास लगती है, लेकिन टोपी में टकीला होता है. मच्छर नशे में हो जाता है, छड़ी पर चक्कर लगाता है और चट्टान पर अपना सिर पीटता है.” उन्होंने पोस्ट के साथ एक मजाकिया हैशटैग #IAmGoingToBeRichWithThisPatent शेयर किया. पोस्ट में 'ट्रैप' की फोटो भी शेयर की गई है.

शेयर किए जाने के बाद से अबतक इस पोस्ट पर 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग इस पोस्ट पर मजकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इस दुनिया में कोई है जो इसे खरीदेगा." दूसरे ने लिखा, "यह उतनी ही अच्छी योजना है जितनी मैंने देखी है.” तीसरे यूजर ने लिखा, " यह एक अच्छा है."

Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक
Topics mentioned in this article