मछुआरों ने पकड़ी राक्षस जैसी 16 फुट लंबी मछली, उठाने के लिए मंगानी पड़ी क्रेन, देखकर सबके उड़े होश

चिली में एक अजीबोगरीब 16 फुट की राक्षस मछली (monster fish in Chile) को देखा, ये मछली इतनी बड़ी थी कि उसे हटाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मछुआरों ने पकड़ी राक्षस जैसी 16 फुट लंबी मछली

मछुआरों के एक समूह ने हाल ही में चिली में एक अजीबोगरीब 16 फुट की राक्षस मछली (monster fish in Chile) को देखा, ये मछली इतनी बड़ी थी कि उसे हटाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा. प्राणी को हटाए जाने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. क्लिप में लंबी मछली को लटका हुआ दिखाया गया है क्योंकि श्रमिकों ने इसे जमीन से उठाकर हवा में लटका दिया था. डेली स्टार के अनुसार, ओरफिश (Oarfish) के रूप में पहचानी जाने वाली इस मछली की लंबाई 5 मीटर (16 फुट) से ज्यादा है.

वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, लेकिन इसे पहले टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, जहां इसे लगभग 10 मिलियन बार देखा गया था. पोस्ट ने लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी क्योंकि जीव को पारंपरिक रूप से सुनामी और भूकंप (tsunamis and earthquakes) के लिए एक अपशकुन के रूप में माना जाता है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India