लॉकडाउन में स्वीमिंग पूल बंद हुए, तो बंदरों ने लिए मजे, IPS बोला- 'अब वानरों के मज़े हैं' - देखें Viral Video

एक तरफ जहां लोग घर पर हैं, तो बंदर स्वीमिंग पूल (Monkeys Enjoying Swimming) के मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में बंदर स्वींमिंग पूल में मस्ती (Monkeys Enjoying In Swimming Pool) करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
लॉकडाउन में स्वीमिंग पूल बंद हुए, तो बंदरों ने लिए मजे, IPS ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video

भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. राज्य सरकारों ने थीम पार्क और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए हैं. एक तरफ जहां लोग घर पर हैं, तो बंदर स्वीमिंग पूल (Monkeys Enjoying Swimming) के मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में बंदर स्वींमिंग पूल में मस्ती (Monkeys Enjoying In Swimming Pool) करते दिख रहे हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने वीडियो को शेयर कर मजेदार रिएक्शन दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बंदर स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं. बंदर पानी में कूदते नजर आ रहे हैं. स्वीमिंग पूल में बंदरों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है. बंदरों ने खुलकर एन्जॉय किया.

आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नियमानुसार इंसान घर मे रहेंगे, स्वीमिंग पूल्स बंद रहेंगे. तो वानरों के मज़े हैं.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 5 मई को शेयर किया है, जिसके कुछ ही घंटे में 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 500 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में बनता है हलवा, क्या है बजट का 'मीठा कनेक्शन'?
Topics mentioned in this article