टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बड़ी ही तहजीब के साथ थाली से खाना उठा-उठा कर खाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बंदर कुर्सी पर बैठ कर खा रहा था खाना, वीडियो वायरल

कहते हैं कि इंसान पहले बंदर हुआ करते थे और फिर धीरे-धीरे उनके शरीर में बदलाव आया. आपने भी कई बार बंदरों को इंसानों की नकल करते और उनके जैसी हरकतों को करते देखा होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर इंसानों की तरह बैठ कर थाली में खाना खा रहा है. पूरे कल्चर और तहजीब के साथ वह थाली से उठा-उठा कर खाना खाता है. वीडियो देखने वाले इस नजारे को देखकर हैरान हैं.

बंदर की नवाबी

चलो बिहार घूमे नाम के इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक बंदर बड़े ही आराम से एक कुर्सी पर बैठकर सामने रखी टेबल पर थाली में परोसे खाना का मजा ले रहा है. थाली में दाल, चावल और सब्जी परोसा हुआ है. साथ ही पास में एक कटोरी में दही रखी है. बंदर बड़े ही इत्मीनान और सलीके से कभी सब्जी तो कभी चावल खाता दिखता है. इस वीडियो को पीछे से लिया गया है, ऐसा लगता है शायद बंदर किसी और के लिए परोसे खाना का मजा ले रहा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, आज ऐसा लगा जैसे कोई साथ में खाने आया हो.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर सवा लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और कई मिलियन बार इसे देखा गया है. वीडियो ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी इंस्टामार्ट का भी ध्यान खींचा. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, अब एक दो आम मिल जाते इसके बाद तो मजा आ जाता. ढेरों यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, एक-दो रोटी और पूछ लो. दूसरे ने लिखा, उसके टेबल मैनर्स मुझसे बेहतर हैं. तीसरे ने लिखा पापड़, सलाद कहां हैं. वहीं एक ने लिखा, टेबल मैनर्स इनसे सीख लो कोई.

Advertisement

ये Video भी देखें: Hamida Banu ने पुरुष इंटरनेशनल पहलवान को डेढ़ मिनट में चटाई थी धूल

Featured Video Of The Day
संविधान के 75 साल के जश्न के मौके पर 3 खबरें आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेंगी