वृंदावन में श्रद्धालु का 20 लाख की ज्वेलरी वाला पर्स ले उड़ा बंदर, 'फ्रूटी' का लालच देने पर भी नहीं बनी बात

Monkey Bag Snatch: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए अलीगढ़ के श्रद्धालु का पर्स बंदर छीनकर भाग गया. बताया जा रहा है कि, पर्स में 20 लाख की ज्वेलरी थी. घटना से हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वृंदावन में बंदर ने छीना गहनों से भरा बैग, फिर यूं लौटे 20 लाख के हीरे

Monkey Steals Diamond Jewellery Bag Snatch In Vrindavan: वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच खलबली मचा दी. दर्शन के लिए आए अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल का पर्स मंदिर परिसर में बंदर छीनकर भाग गया. हैरानी की बात ये थी कि उस पर्स में करीब ₹20 लाख की ज्वेलरी रखी हुई थी.

बंदर ने उड़ाया श्रद्धालु का पर्स (Vrindavan monkey snatches purse)

यह घटना उस वक्त हुई जब अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ दर्शन कर रहे थे, तभी एक शरारती बंदर अचानक आया और पर्स झपटकर तेजी से भाग गया. पर्स में चेन, कंगन, झुमके और अन्य कीमती गहने रखे थे, जो वे अपने परिवार के किसी समारोह के लिए लेकर आए थे. पर्स छिनते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. अभिषेक और उनके परिवार वाले घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मंदिर के आसपास के लोग और पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और बंदर के पीछे खोजबीन शुरू कर दी गई.

पुलिस ने झाड़ियों से किया बरामद (20 lakh jewellery monkey)

करीब 2 घंटे की मशक्कत और मंदिर के पीछे के इलाकों की तलाशी के बाद एक झाड़ी में पर्स मिला. गनीमत रही कि पर्स में रखे सारे गहने सुरक्षित थे और किसी भी चीज़ को नुकसान नहीं पहुंचा था. पुलिस ने पर्स को अभिषेक को सौंप दिया, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली. इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और बंदरों से निपटने के उपायों को लेकर चिंता जाहिर की. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर क्षेत्र में बंदरों की शरारतें लगातार बढ़ रही हैं और कई बार मोबाइल, चश्मा या खाने की चीजें भी छीन ले जाते हैं. पुलिस ने भी श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि मंदिर क्षेत्र में कीमती सामान खुले में न रखें, और बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon