मगरमच्छ के जबड़े में बैठकर दावत उड़ाता दिखा बंदर का बच्चा, लोग बोले- मौत आए तो आए, खाना नहीं बंद होना चाहिए

वीडियो में एक बंदर का बच्चा मगरमच्छ के मुंह में फंसा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी वो डरने की जगह मजे से दावत उड़ाते हुए नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कहते हैं जब मौत सामने होती है, तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में इसके उलट कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक बंदर का बच्चा मगरमच्छ के मुंह में फंसा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी वो डरने की जगह मजे से मगरमच्छ के मुंह में बैठकर दावत उड़ाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बंदर मगरमच्छ के मुंह से निकलने के बजाय निडर होकर मौत से बेपरवाह खाना खाता दिखाई पड़ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मौत के जबड़े में फंसे होने के बावजूद बंदर को बस खाना ही सूझ रहा है. वो खुद मौत के मुंह में है, बावजूद इसके लगातार अपना पेट भरता दिखाई पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को lendra.novero नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. यूं तो इंटरनेट पर रोजाना जानवरों से जुड़े हुए वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो यकीनन हैरान कर देने वाला है.

Advertisement

सात दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा और पसंद किया जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बंदर उसकी तरह ही है. मौत आए तो आए, खाना नहीं बंद होना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'या तो मगरमच्छ मर चुका था या वो एक डमी था. वरना किसी मगरमच्छ में इतना पेशेंस नहीं होता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसे ही कहते हैं विनाश काले विपरित बुद्धि.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अगर गलती से यहां मगरमच्छ जग गया तो वो इसे बचने का एक भी मौका नहीं देगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई