Monkey Rescue Cat Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बंदरों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. उनमें बंदरों की समझदारी और फुर्ती देखकर कई बार लोग दंग रह जाते हैं. इन दिनों बंदर से जुड़ा एक ऐसा ही पुराना वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप जान जाएंगे कि बंदर शैतान ही नहीं, बल्कि कमाल के भी होते हैं. इस वायरल वीडियो में एक बंदर बिल्ली को रेस्क्यू करता नजर आ रहा है, जिसे इंटरनेट की जनता बहुत हार्ट टचिंग बता रही है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुएं में गिरी एक बिल्ली के बच्चे को बचाने के लिए वो खुद कुएं में कूद जाता है. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपका दिल भी गार्डन-गार्डन हो जाएगा.
यहां देखें वीडियो
गजब:- रील के चक्कर में कोबरा और बंदर को किया आमने-सामने, भड़के लोगों ने वीडियो बनाने वाले की लगाई क्लास
बिल्ली को जान बचाने के लिए कुएं में कूद गया बंदर
बताया जा रहा है कि, एक बिल्ली कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए बंदर खुद की जान दांव पर लगा देता है. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि, एक बंदर ने अपनी बहादुरी और समझदारी से किस तरह कुंए में फंसे एक बिल्ली के बच्चे की जान बचाई. यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जिसमें जानवरों के बीच एक अनोखा भाईचारा और आपसी मदद का संदेश मिलता है. कहानी कुछ यूं है कि एक छोटा सा बिल्ली का बच्चा, जो खेलते-खेलते कुंए में गिर गया था, वहां फंस जाता है. बिल्लियों के माता-पिता तो बहुत परेशान थे, लेकिन कुंए की गहराई और तंग जगह के कारण उसे बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था, तभी वहां एक बंदर आया, जिसने यह स्थिति देखी और तुरंत उस बच्चे की मदद करने का मन बना लिया.
गजब:- VIDEO: पहले क्लासरूम में बंदर ने ली धमाकेदार एंट्री, फिर लड़की को लगाया गले
कूदा गया फिर खूब दौड़ाया दिमाग
सभी की नजरें अब इस बंदर पर टिक गईं. बंदर ने कुंए के किनारे पर पहुंचकर अपनी लंबी अंगुलियों से बिल्ली के बच्चे को पकड़ने की कोशिश की. उसकी सूझबूझ और चपलता देखकर, आसपास के लोग भी हैरान रह गए. अंत में, बंदर ने बड़ी कुशलता से बिल्ली के बच्चे को बाहर निकाल लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गया. यह दृश्य किसी नायक की तरह था, जिसमें न सिर्फ बंदर की समझदारी, बल्कि जानवरों के बीच सहयोग का संदेश भी मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 8.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 93 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी