खड़ी कार पर अचानक कूद गया बंदर, टूट गया सन रूफ, मालिक का हुआ लाखों का नुकसान

वायरल हो रहे इस चौंकाने वाले वीडियो में सड़क किनारे खड़ी एक कार के सनरूफ पर अचानक एक बंदर ऊंचाई से छलांग मारता नजर आता है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक चौंकाने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक कार के सनरूफ पर अचानक एक बंदर ऊंचाई से छलांग मारता नजर आता है. बंदर के गिरते ही कार का सनरूफ का कांच पूरी तरह चकनाचूर हो जाता है. हालांकि, बंदर को किसी तरह की चोट नहीं लगी और वह आराम से वहां से निकल गया. वहीं अब यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. 

बंदर को नहीं आई चोट, CCTV में कैद हुई घटना

गनीमत यह रही कि बंदर को इस घटना में किसी भी तरह की चोट नहीं आई. सनरूफ का कांच तोड़ने के बाद बंदर पूरी तरह आराम से वहां से चला गया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में कांच टूटने की आवाज और आसपास के लोगों की प्रतिक्रिया भी साफ सुनी जा सकती है.  

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह तेजी से वायरल हो गया. लोग इस घटना पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह बंदर जिम से सीधा वाराणसी की सड़कों पर आया है." वहीं, दूसरे ने कहा, "यह बंदर शायद सनरूफ से अंदर जाकर कार चलाने की प्लानिंग कर रहा था."

यहां देखें वीडियो

कार मालिक के लिए बनी परेशानी

कार के मालिक के लिए यह घटना किसी झटके से कम नहीं थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी खड़ी हुई थी और वह पास के एक दुकान में कुछ लेने गए थे. लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके कार का सनरूफ टूट चुका है. हालांकि, वह इस घटना को लेकर गुस्से के बजाय हैरानी और हंसी में इसे टाल रहे हैं.  

वायरल वीडियो ने दिलाई बंदरों की शरारतों की याद

यह वीडियो एक बार फिर से बंदरों की शरारतों और उनके साहसिक कारनामों को चर्चा में ले आया है. वाराणसी जैसी जगहों पर ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार यह घटना अपनी विचित्रता के कारण हर किसी का ध्यान खींच रही है.

ये भी देखें:- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?