कोबरा को मुंह में दबोचकर छिपकली ने किया बुरा हाल, फिर जो हुआ, Video देख किसी को भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विशालकाय छिपकली और सांप के बीच खतरनाक लड़ाई दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोबरा को मुंह में दबोचकर बड़ी छिपकली ने किया बुरा हाल

सांप और नेवले की लड़ाई तो आपने बहुत बार देखी होगी, क्योंकि सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं और जब भी ये दूसरे के आमने-सामने आते हैं, तो इनके बीच खतरनाक लड़ाई होती है. लेकिन, क्या आपने कभी छिपकली और सांप की लड़ाई देखी है. अगर नहीं देखी तो ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विशालकाय छिपकली और सांप के बीच खतरनाक लड़ाई दिखाई गई है. छिपकली ने पहले तो सांप का बुरा हाल किया लेकिन बाद में जो हुआ उसपर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे.

वायरल रील की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि विशाल छिपकली सांप को अपने मुंह में बुरी तरह से दबाए हुए है. सांप उसके चंगुल से छूटने के लिए परेशान हो रहा है और लगातार अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन छिपकली ने उसे बुरी तरह से दबोच रखा है. एक शख्स ने छिपकली की पूंछ पकड़कर उसके लटका रखा है और छिपकली सांप को अपने मुंह में दबोचकर उसकी मारने की कोशिश में लगी है. लेकिन, जैसे ही शख्स मॉनिटर लिजर्ड को ज़मीन पर रखता है, तभी सांप भी छिपकली पर पलकर वार करने की कोशिश करता है. जैसे ही सांप उसकी पीठ पर अपने फन से वार करता है, छिपकली तुरंत उसे छोड़ती है और दुम दबाकर वहां से भाग खड़ी होती है. और यह क्लिप यहीं खत्म हो जाती है.

देखें Video:

Advertisement

इस रील को इंस्टाग्राम पर @murliwalehausla24 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 40 हज़ार बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काल को भी स्वयं के काल के भय की साक्षात प्रस्तुति, डरावना मंजर है. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत खतरनाक. तीसरे यूजर ने लिखा- क्या गजब सीन है. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article