‘Bella Ciao’ गाने को देसी अंदाज़ में गाकर इस कलाकार ने जीता लोगों का दिल, वीडियो वायरल

अभी हाल ही में एक वेब सीरिज़ ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी. इस वेब सीरीज़ का नाम मनी हाइस्ट है. इस वेब सीरिज़ का एक गाना धूम मचा रहा है. इस गाने के कारण यह सिरीज़ सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुल रहा है. इस गाने का नाम बेला सिआओ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अभी हाल ही में एक वेब सीरिज़ (Money Heist Web Series) ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी. इस वेब सीरीज़ का नाम मनी हाइस्ट है. इस वेब सीरिज़ का एक गाना धूम मचा रहा है. इस गाने के कारण यह सिरीज़ सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत पॉपुलर रहा है. इस गाने का नाम 'बेला सिआओ' है. अभी हाल ही में ये गाना बहुत वायरल हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह इस गाने को एक एक देसी कलाकार ने गाया है. इस गाने में हारमोनियम का भी प्रयोग किया गया है. कलाकार ने अपनी ठेठ आवाज़ से इस गाने को गाकर इसमें और जान डाल दिया है. इस गाने को सुनने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बहुत प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वीडियो देखें

इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक कलाकार ‘बेला चाओ' गाने को गुजराती वर्जन में बड़े चाव से गा रहा है. ये गानाबेहद प्यारा लग रहा है. इतना ही नहीं, इस शख्स का अंदाज देखते ही बन रहा है. गुजराती ट्विस्ट के साथ इस गाने ने लोगों को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर आते ही वीडियो तुरंत वायरल हो गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने  को बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इस देसी वर्जन ने मेरा दिल जीत लिया.' कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि स्पैनिश गाने का गुजराती वर्जन ओरिजिनल बेला सियाओ गाने से भी बेहतर और मजेदार है. ‘बेला चाओ' का गुजराती वर्जन आपको कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: गंगा, यमुना, सरस्वती – रहस्य, आस्था और भविष्य | Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ
Topics mentioned in this article