गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस दिन को घोषित किया 'सप्ताह का सबसे बुरा दिन', यूजर्स बोले- बताने में बहुत देर कर दी

Worst Day of the Week: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कल ट्वीट किया, "हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस दिन को घोषित किया 'सप्ताह का सबसे बुरा दिन'

Worst Day of the Week: पूरे हफ्ते काम कर के बाद हर कई वीकेंड का इंतजा़ार बेसब्री से करता है. क्योंकि हफ्ते भर काम करने के बाद सभी थक जाते हैं और उन्हें आराम की जरूरत होती है. ऐसे मं लोग वीकेंड का इंतज़ार करते हैं. लेकिन वीकेंड के बाद जब फिर से काम करने का दिन यानि सोमवार आता है, तो हर कोई फिर से एक डर एक बोझ महसूस करने लगता है. हर किसी को यही लगता है कि अब फिर पूरे हफ्ते इसी तरह काम करना पड़ेगा.

शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बाद ज्यादातर लोगों को सोमवार के दिन काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता. दो दिन के आराम के बाद छात्रों को भी अपने-अपने स्कूल या कॉलेज जाना होता है, इसलिए वे इस दिन को खराब बताते हैं. ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने आधिकारिक तौर पर सोमवार (Monday) को सप्ताह का सबसे खराब दिन (Worst Day of the Week) घोषित किया है. सोमवार का मतलब है कि आप सप्ताह के आधिकारिक तौर पर घोषित और सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत सबसे खराब दिन में जा रहे हैं. सप्ताह के बाकी 6 दिनों में ही ये चिंता का विषय होगा.

Advertisement

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कल ट्वीट किया, "हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं," अभी तक सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड देने का कारण तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये बात तो सच है कि कई लोग सोमवार को बेहद खराब दिन मानते हैं. इस ट्वीट को अभी तक चार लाख से ज्यादा लोगों से लाइक और 75,000 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसकी घोषणा करने में आपका काफी समय लग गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं. सोमवार इसी के लायक है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही बात है. लेकिन इसमें सोमवार के अलावा वो दिन भी शामिल है जब हम कई दिनों की छुट्टी के बाद काम पर वापस जाते हैं.'

Advertisement

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER
Topics mentioned in this article