मंदाकिनी बनीं मोनालिसा, राम तेरी गंगा मैली के गाने पर वायरल गर्ल का 'जादू', दिल लूट लेगी अदाएं

मोनालिसा अब सोशल मीडिया पर अपने नए-नए वीडियो से फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. इसी कड़ी में वायरल इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राम तेरी गंगा मैली के गाने पर वायरल गर्ल मोनालिसा ने बनाया वीडियो, देखते ही बोले फैंस...

Monalisa Viral Video: महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं, फिलहाल मोनालिसा फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से चर्चा में हैं. सनोज मिश्रा अपनी इस फिल्म में मोनालिसा को कास्ट करने के लिए उनके घर तक गए थे. फिल्म की चर्चा के बाद से मोनालिसा के लुक पर काम हो रहा है. इस बीच मोनालिसा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और एक के बाद एक रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं. मोनालिसा हर तरह की रील बना रही हैं. कभी वह हिंदी गानों पर लिप सिंकिंग करती नजर आ रही हैं, तो कभी अपनी खूबसूरत तस्वीरों से अपनी इंस्टा वॉल को सजा रही हैं. अब मोनालिसा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक पॉपुलर सॉन्ग पर लिप सिंक करती दिख रही हैं.

यहां देखें वीडियो

मोनालिसा का नया वीडियो (Monalisa Viral Video)

मोनालिसा अपने नए वीडियो में फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' के हिट सॉन्ग 'सुन साहिबा सुन' पर लिप सिंक करती दिख रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा के लुक की बात करें तो उन्होंने इसमें रेड आउटफिट पहना हुआ है और गले में मोटे-मोटे मोतियों की माला पहनी हुई है. मोनालिसा ने सिर पर लाल रंग का स्कार्फ भी बांधा हुआ है. मोनालिसा इस सदाबहार गाने पर अपनी ही धुन में नजर आ रही है. मोनालिसा के वायरल वीडियो पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. कुछ लोग मोनालिसा को ट्रोल भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

मोनालिसा के फैंस हुए कायल (Monalisa New Reel Videos)

मोनालिसा के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'बहुत सुंदर वीडियो, आप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आप सांवले रंग में ही अच्छी लगती हो'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'सो क्यूट..सो स्वीट'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'आपकी आंखों का जादू ही अलग है'. इस बीच कुछ यूजर्स मोनालिसा को अनाप-शनाप भी बोल रहे हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, 'आप तो रानू मंडल की तरह दिख रही हो'. दूसरे यूजर ने लिखा है कि, 'पता नहीं लोगों को यह कहां से सुंदर दिख रही है'. खैर, मोनालिसा के चाहने वाले तो उन पर प्यार ही लुटा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
lalu Yadav Health Condition: 88/44 पहुंच गया था लालू का BP अब कैसी है हालत? | Breaking News