लड़ाई-झगड़ा नहीं इस बार मेट्रो में देखने को मिला फैशन शो, यात्रियों ने मॉडल्स के लिए खूब बजाईं तालियां, Video वायरल

नागपुर मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मॉडल्स रैंप वॉक करती दिखीं. मेट्रो में बैठे सब यात्री हैरान रह गए, जब उन्होंने चलती मेट्रो में फैशन शो होते देखा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लड़ाई-झगड़ा नहीं इस बार मेट्रो में देखने को मिला फैशन शो
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर इन दिनों मेट्रो के वीडियो की भरमार है, कभी कोई डांस करते दिखता है, तो कभी कोई मेट्रो में नहाते हुए दिखता है, कभी मेट्रो में औरतों की लड़ाई का वीडियो वायरल होता है, तो कभी कपल का किसिंग वीडियो वायरल हो जाता है? लेकिन क्या आपने कभी मेट्रो में फैशन शो (Fashion Show) देखा है? अगर नहीं तो इस वीडियो में देख लीजिए. सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक, नागपुर मेट्रो (Nagpur metro) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मॉडल्स रैंप वॉक करती दिखी. मेट्रो में बैठे सब यात्री हैरान रह गए, जब उन्होंने चलती मेट्रो में फैशन शो होते देखा. मेट्रो में होने वाला ये शो 28 अगस्त को हुआ. वीकेंड था इस वजह से मेट्रो में काफी लोग भी थे. पहले तो लोग मॉडल्स को देख हैरान रह गए. लेकिन फिर सब उनके लिए तालियां बजाने लगे.

खबरों के मुताबिक, इस फैशन शो में 2 साल से लेकर 50 साल तक के लोगों ने हिस्सा लिया था. मॉडल्स ने जो कपड़े पहने थे उन्हें फैशन इंस्टीट्यूट्स के छात्रों ने डिजाइन किया था. बता दें कि नागपुर मेट्रो की एक स्कीम है, जिसका नाम सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स है. इसके तहत अलग-अलग संगठनों, समूहों और व्यक्तियों को शुल्क लेकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति होती है. 

देखें Video:

एक्स पर इस वीडियो को @tyagiih5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- नागपुर मेट्रो में फैशन शो. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो के खूब वीडियो वायरल होते रहते हैं. अबतक आपने मेट्रो में लोगों के झगड़ों से लेकर अजीबोगरीब हरकतों तक के बहुत से वीडियो देखे होंगे. दिल्ली की मेट्रो की तरफ से समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं. लेकिन, फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इस मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें