दिल्ली मेट्रो में झूमते-नाचते और गाते दिखी पब्लिक, वायरल वीडियो देख बोले लोग- ट्रेन में चल रहा लाइव कॉन्सर्ट

हाल ही में एक बार फिर दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली मेट्रो में हुआ मिनी कॉन्सर्ट, कई गानों पर थिरकता दिखा यूथ.

Delhi Metro Video Viral: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर दिल्ली मेट्रो के कई सारे वीडियो वायरल होते देखे होंगे. इन वीडियोज में कई बार कुछ लोग प्रैंक करते हुए नजर आते हैं, तो कोई अजीबोगरीब पहनावे में मेट्रो में सवारी करता देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं. इस समय दिल्ली मेट्रो का एक बहुत शानदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है, ये वीडियो ऐसा है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में आपको मेट्रो के अंदर कॉन्सर्ट चलता नजर आएगा.

दिल्ली मेट्रो में मिनी कॉन्सर्ट (Experience music concert in delhi metro)

हम जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं, उसे देखकर आप भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जिसमें यूथ अलग-अलग गाने पर थिरकते और धूम मचाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हर व्यक्ति अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा है और गाने की धुन को खूब एंजॉय कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है दिल्ली मेट्रो और उसके आगे क्रॉस का साइन बनाया गया है, उसके बाद नीचे लिखा है मिनी कॉन्सर्ट उसके आगे म्यूजिक का साइन और राइट का निशाना बनाया गया है, यानी यह दिल्ली मेट्रो नहीं यह मिनी कॉन्सर्ट है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस वीडियो को apna_shehar_delhi4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग 3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो वायरल होते ही बहुत सारे कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं, जिसमें एक ने लिखा है, निब्बा-निब्बीस. एक ने लिखा है, जॉम्बीज. एक अकाउंट से लिखा गया है, येलो लाइन में आपका स्वागत है, यहां दरवाजे दाईं तरफ खुलेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandigarh BREAKING: 'पार्षदों में जमकर हाथापाई', चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा | Anil Masih