बीच सड़क पर दूध वाले भैया का जानलेवा स्टंट, नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें, लोगों ने लगाई क्लास

वायरल हो रहे इस वीडियो में दूध वाले भैया का जानलेवा स्टंट देखकर लोग हैरान हैं और स्टंटबाज को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूधवाले ने खुली सड़क पर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

Milkmen Bike Stunt Video: रील के इस जमाने में बाइक पर स्टंटबाजी अब खुलेआम होने लगी है. आए दिन लड़के सड़कों पर बाइक दौड़ाते और खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी जान खतरे में डालते नजर आते हैं. अब स्टंट की कलाबाजी में दूधिए (Milkmen) भी शामिल हो गए हैं. घर-घर बाइक से दूध लेकर आने वाला एक दूध वाला अब स्टंट के जानलेवा खेल में उतर चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दूधिया की पूरी फौज बाइक पर दूध के कंटेनर लाद बीच सड़क पर स्टंट करते दिख रहे हैं. दूध वाले भैया के स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग इस पर क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं.

दूधिया का जानलेवा स्टंट ( Milkmen Bike Stunt)

सबसे पहले इस वायरल वीडियो की बात करें, तो इसमें पहले एक दूध वाला पर अपनी रफ्तार पकड़ती बाइक पर खड़ा हुआ है और पीछे सीट पर दूध के कंटेनर लदे हुए हैं, उसके पीछे और भी बाइकर्स हैं, जो उसके पीछे-पीछे आ रहे हैं. इस खतरनाक स्टंट को करते हुए इस मिल्कमैन के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिख रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में मिल्कमैन सॉन्ग बज रहा है. मिल्कमैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने लगाई लताड़ (Milkmen Bike Stunt Video)

अब इस दूध वाले भैया के खतरनाक स्टंट वाले वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'दूधिया राइडर'. एक और यूजर ने लिखा है, 'भाई क्यों अपनी जान से खेल रहे हो, अपने घरवालों की तो फिक्र करो'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'इस तरह की हकरत करके आप दूधिया लोग क्या दादागिरी साबित करना चाहते हैं?. एक यूजर ने लिखा है, 'पैसों का घमंड ज्यादा दिन नहीं चलता है'. एक अन्य ने लिखा है, 'ऐसे लोगों की वजह से सड़क पर मासूम लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. वहीं, कई मिल्कमैन कैटेगरी वाले लोगों ने इस वीडियो पर तालियां बजाई हैं और इन्हें शेर बताया है.

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Assam: 300 फीट गहरे कोयला खदान में फंसे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी