Merry Christmas 2022: अपनों को भेजें ये शानदार Christmas Wishes, खास अंदाज में बांटे खुशियां

Merry Christmas 2022 Wishes: हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग प्रियजनों को आकर्षक शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी अपने करीबियों को यहां दिए गए मैसेजेस, शायरी और कोट्स के जरिए Merry Christmas विश कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन SMS, शायरी और कोट्स से करें अपने प्रियजनों को क्रिसमस विश

Happy Christmas 2022 Wishes Images, Messages: क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. क्रिसमस वैसे तो ईसाई धर्म से जुड़े लोगों का पवित्र पर्व है, लेकिन इसे लगभग सभी धर्मों के लोग बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में लोग क्रिसमस पर घर और चर्च में प्रार्थना करते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को हैप्पी क्रिसमस या फिर मैरी क्रिसमस बोलते है. इसके साथ उपहार भेंट करते हैं और मिठाइयां खिलाते हैं. इस दिन चर्च और घरों को क्रिसमस ट्री और लाइटों से सजाया जाता है. इस दिन लोग अपने रिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और प्रियजनों को आकर्षक शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी अपने करीबियों को यहां दिए गए मैसेजेस, शायरी और कोट्स के जरिए Merry Christmas विश कर सकते हैं.

क्रिसमस ट्री की तरह आपका जीवन हरा भरा रहे,
सितारों की तरह आपका भविष्य चमचमाता रहे.

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा कोई.

क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार.

ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से,
मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं.

Advertisement

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन,
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.

Advertisement

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत.
Happy Christmas Day.

Advertisement

जीसस का हाथ हो,
जीसस का साथ हो,
जीसस का निवास हो,
आपके जीवन में,
प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी क्रिसमस डे 2022.

Advertisement

मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना, 
जीवन में नई खुशियों को लाना, 
दु:ख दर्द अपने भूलकर, 
सबको गले लगाना, 
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना. 
Merry Christmas 2022

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार, 
खुशियों का साथ अपनों का प्यार, 
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल, 
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
Merry Christmas 2022

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर