'मेरा बाबू, पहला-पहला प्यार और एक तरफा प्यार' केक ने लूटा बाजार! बेकरी ने शेयर किया Valentine Day स्पेशल मेन्यू कार्ड

Valentine Day 2023: हाल ही में एक बेकरी वाले ने वेलेंटाइन वीक पर स्पेशल और कई किस्म के केक का मेन्यू लॉन्च किया है. बेकरी वाले ने प्यार के परिंदों को तरह-तरह के केक का ऑफर भी दिया है, जिसकी कीमत 149 रुपये से 400 रुपये तक की रेंज में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मार्केट में आये Valentine Day स्पेशल 'मेरा बाबू, पहला-पहला प्यार और एक तरफा प्यार' केक, इनमें से कौन सा है आपका फेवरेट

Valentine's Week Full List 2023: फरवरी का महीना शुरु होते ही मोहब्बत के पक्षियों का प्यार परवान चढ़ने लगता है. वेलेंटाइन वीक का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये वीक किसी त्योहरा से कम नहीं है. इस बीच जैसे-जैसे दिन बीतते चले जाते हैं, लोग अलग-अलग अंदाज में अपने पार्टनर को खुश के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते नहीं थकते. इस खास मौके पर कोई फूलों से, तो कुछ चॉकलेट्स के जरिए अपने पार्टनर को खुश करते नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार करना पसंद करते हैं, तो कोई केक के साथ गिफ्ट और फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टनर को स्पेशल फील करवाते नजर आते हैं. इस वीक में बाजारों में रंग-बिरंगे फूलों की बगिया के साथ-साथ रोमांटिक गिफ्ट्स की बहार देखने को मिलती है. हाल ही में एक बेकरी वाले ने वेलेंटाइन वीक पर स्पेशल और कई किस्म के केक का मेन्यू लॉन्च किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस मेन्यू कार्ड के पोस्ट को emoboisofindia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. राजा नाम की इस बेकरी के मेन्यू कार्ड में मेरा बाबू केक, पहला-पहला प्यार केक, एक तरफा प्यार केक, प्यार में धोखा केक, दोस्त केक, सिंगल के लिए केक और ब्वॉयफ्रेंड केक जैसे कई एकसे बढ़कर एक केक मौजूद हैं. इस मेन्यू कार्ड के मुताबिक, इनमें से सबसे महंगा केक ब्वॉयफ्रेंड और पहला-पहला प्यार केक हैं. इस बेकरी वाले ने प्यार के परिंदों को तरह-तरह के केक का ऑफर भी दिया है. केक को 250 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेज में दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 149 रुपये से 400 रुपये तक की रेंज में हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस मेन्यू कार्ड में 250 ग्राम वाला गर्लफ्रेंड केक और मेरा बाबू केक 175 रुपये का है, वहीं 500 ग्राम का 349 का है. इसी तरह 250 ग्राम वाला पहला प्यार केक 200 रुपये का है, वहीं 500 ग्राम का 399 का है. इसी तरह 250 ग्राम वाला एक तरफा प्यार केक, प्यार में धोखा केक, दोस्ती केक और सिंगल के लिए केक की प्राइज 149 रुपये है, जबकि 500 ग्राम वाला 298 का है. सबसे आखिर में 250 ग्राम वाला ब्वॉयफ्रेंड केक 200 रुपये का है. वहीं 500 ग्राम वाला 399 का है. वायरल हो रही इस पोस्ट को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इंटरनेट पर लोग इन तस्वीरों को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'नोट को क्रॉप क्यों किया, मुझे पढ़ना था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter