मेघालय के मुख्यमंत्री ने गांव के स्कूल के दौरे के दौरान बच्चों को सिखाया गिटार बजाना, वीडियो देख लोग बोले- ऐसे होते हैं असली लीडर

वायरल हो रहे इस दिल जीत लेने वाले वीडियो में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा एक स्कूल के छात्र को गिटार के कॉर्ड्स सिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब मुख्यमंत्री ने थाम लिया गिटार और छात्र को सिखाया संगीत, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो

Meghalaya Chief Minister teaches student guitar: सोशल मीडिया पर इन दिनों मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma) का एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे एक स्कूल (school) के छात्र (students) को गिटार के कॉर्ड्स सिखाते नजर आ रहे हैं. सीएम संगमा का यह वीडियो री-भोई जिले (Ri-Bhoi district) के जिरांग विधानसभा (Jirang constituency) क्षेत्र स्थित पाहमजुला गांव (Pahamjula village) के एक स्कूल का है. अपने दौरे के दौरान वे एक स्थानीय स्कूल में अचानक पहुंच गए, जहां बच्चों से बातचीत करते समय उन्होंने देखा कि एक छात्र गिटार बजाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कॉर्ड्स में संघर्ष कर रहा है.

मेघालय के सीएम ने छात्र को सिखाए गिटार कॉर्ड्स (CM helps student play guitar)

संगीत में रुचि रखने वाले संगमा खुद छात्र के पास गए और उसे गिटार के कॉर्ड्स समझाए. इस खूबसूरत पल को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'जिरांग के नोंगस्पुंग ए गांव में एक छात्र ने गिटार बजाने में रुचि दिखाई, तो मैंने वहां के स्कूल को एक गिटार भेंट किया. वह भले ही अभी शुरुआती स्तर पर हो, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जब हम उनके नए स्कूल भवन का उद्घाटन करेंगे, वह बेहतरीन तरीके से गिटार बजाएगा.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सीएम संगमा का गिटार वाला अंदाज़ हुआ वायरल (viral CM video)

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा, आपकी विनम्रता और बच्चों के लिए प्यार प्रेरणादायक है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, काश हमें भी ऐसे नेता से मिलने का मौका मिलता, जो दिल से जुड़ते हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे का एक और अहम पहलू यह था कि गांववाले बीते 18 वर्षों से खराब ट्रांसफार्मर की समस्या से जूझ रहे थे. बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हुआ था. CM संगमा ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उनके हस्तक्षेप के बाद मात्र 3 दिनों में ट्रांसफार्मर ठीक कर दिया गया और गांव में बिजली बहाल कर दी गई. यह दौरा मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता, संगीत के प्रति प्रेम और जनता के लिए तत्परता का उदाहरण बन गया है. वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: आज बिहार को सौगात देंगे PM Modi, Patna में करेंगे रोड शो | Do Dooni Char