मिलिए युवा उद्यमी निशांत पीयूष से, डिजिटल क्रांति से देश और दुनिया में ला रहे हैं बदलाव

जिंदगी हर पल कुछ ना कुछ नया सिखाती है, क्योंकि जीवन में हर एक अनुभव हमें पहली बार मिलता है. जिससे हमें यह पता चलता है कि हमें अगली बार यह गलती नहीं करनी चाहिए, जो हमने अभी जाने अनजाने की इसलिए...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

जिंदगी (Life) हर पल कुछ ना कुछ नया सिखाती है, क्योंकि जीवन में हर एक अनुभव (Human Story) हमें पहली बार मिलता है. जिससे हमें यह पता चलता है कि हमें अगली बार यह गलती नहीं करनी चाहिए, जो हमने अभी जाने अनजाने की इसलिए स्टार्टअप की दुनिया के खिलाड़ी व युवा डिजिटल उद्यमी निशांत पीयूष खुद को हमेशा छात्र की श्रेणी में रखते हैं. उनका मानना है कि ज़िंदगी से हमें हर वक्त कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए क्योंकि जिस दिन हम ज़िंदगी से कुछ सीखना छोड़ देंगे, तभी हमारी ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा. दिल्ली में आईपी विश्वविद्यालय से डिग्री पूरी करने के बाद, निशांत का अपने काम के प्रति समर्पण, कड़ी मेहनत व उत्साह अन्य युवाओं के लिए एक उदाहरण है, जो ज़िंदगी को सही मायने में जीने पर विश्वास रखते है. खासकर तौर पर वह युवा जो सोशल मीडिया पर अपने करियर को चमकाना चाहते है.

वीडियो देखें- अभिनेता सलमान खान को सांप ने तीन बार काटा, खुद बताई पूरी घटना

मात्र 18 साल की उम्र में निशांत पीयूष ने एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था, जब उनकी उम्र के ज़्यादातर युवा यह पता लगा रहे थे कि उन्हें जीवन में क्या करना है. एक साल के भीतर ही उन्होंने अपनी पहली प्राइक मीडिया कंपनी की शुरूआत भी कर दी, जहाँ उनके पास पहले से ही टेलीविजन अभिनेताओं, लोकप्रिय कलाकारों, आदि के सारे प्राजेक्ट्स थे. कड़ी प्रतिस्पर्धा व बेहद कम समय में, उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली, जहाँ लोग उन्हें उनके नाम व काम दोनों के लिए बेख़ूबी तौर पर जानने लगे. वास्तव में, उनकी सफलता की कहानी उन लोगों को प्रेरित करती रहती है, जो वे करना चाहते हैं.

बता दें, निशांत स्मार्टफोन द्वारा संचालित दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को अच्छे से समझते हैं. वह सोशल मीडिया पर हर जगह मौजूद रहते है, चाहे वह यूट्यूब हो, ऑनलाइन प्रेस या फिर डिजिटल दुनिया में अपनी मौजूदगी हो. उनकी खासियत यहीं है कि वह अपने ग्राहकों के प्रोजेक्ट को बहुत गंभीरता से लेते है. हालाँकि, युवा डिजिटल व्यवसायी के रूप में निशांत पीयूष ने मार्केटिंग और पीआर के हर पहलू में महारत हासिल की है. बता दें, निशांत ने अपनी कंपनी प्राइक मीडिया से काफ़ी प्रसिद्धि हासिल की है, जो आज दुबई के डिजिटल स्पेस में चमक रही है. भारत से दुबई तक का सफ़र तय करना इतना आसान नहीं था. लेकिन, उनके मज़बूत मानसिक व्यवहार, आत्मविश्वास व डिजिटल मार्केटिंग स्पेस के सपने ने उन्हें रातों में चैन की नींद सोने नहीं दिया. जिससे वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते गये और यहीं रातों की अधूरी नींद ने उन्हें दुबई तक ले गई, जहाँ आज उनपर व उनकी कंपनी प्राइक मीडिया पर लोग आँख बंद करके विश्वास करते है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: India पर 26% से कम हो जाएगा ट्रंप का टैरिफ ! Expert से समझाया कैसे?