जीवन में कई बार में सुख का अनुभव मिलता है तो कई बार दुख का. ऐसे में हमें हर परिस्थितियों सामान्य रहने की ज़रूरत है. कई बार कोई अपना बिछड़ जाता है, इसका मतलब ये नहीं कि ज़िंदगी एक दम से रुक जाती है. हमें अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के लिए लड़ना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जो तमाम परेशानियों से जूझती रहीं, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. परिस्थितियों से लड़कर दूसरों के लिए मिसाल बन गईं. ये कहानी है, झारखंड के हज़ारीबाग जिले की रहने वाली श्रद्धा देवी की. पति के मौत के बाद इन्होंने ऐसा काम किया, जो सबके सामने मिसाल है.
देखें वायरल वीडियो
55 साल की श्रद्धा देवी आज कई लोगों के लिए मिसाल बनी हुई हैं. पति की मृत्यु के बाद उन्होंने खुद अपने परिवार को संभाला है. इन्होंने सिलाई स्कूल खोला और मेहनत करके एक अपनी पहचान बनाई. श्रद्धा का कहना है कि जिंदगी में सिखने की कोई उम्र नहीं होती है. आपका जब मन चाहे आप सीख सकती हैं.