मिलिए जुनजुन से, इंटरनेट पर छाया चीन से आया ये भालू का बच्चा, इसकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठेंगे आप

चीन के जू में इस भालू के बच्चे की अच्छे से देखभाल की जाती है. खाने में इसे फेवरेट फूड मिलता है और जानिए क्या है इसका फेवरेट गेम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चीन से आए इस छोटे से भालू ने इंटरनेट पर जीता लोगों का दिल

Junjun The Cute Bear Cub: दुनिया में ऐसे-ऐसे जानवर हैं, जिन्हें बच्चों की तरह प्यार करने का मन करता है. कई लोग कुत्ते और बिल्ली के अलावा विदेशो में ऐसे-ऐसे जानवर भी पालते हैं, जिनका नाम तक लोगों को पता नहीं होता है. तरह-तरह के क्यूट जानवरों के वीडियो और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और इन्हें देखने के बाद मन करता है कि बस यह हमारे पास होना चाहिए. पिग्नी हिप्पो मू डेंग और गोल्डन टाइगर एवा जैसे क्यूट जानवरों ने लोगों का खूब दिल जीता था. अब लोगों के दिलों में जुनजुन बस गया है. जुनजुन 11 महीने का भालू का बच्चा है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, जो कोई भी इस भालू के बच्चे को देख रहा है, बस देखता ही जा रहा है.


 

जुनजुन ने लोगों के दिलों में बनाई जगह (Junjun, the cute bear cub Viral)
जुनजुन गोल्डन रंग का है और इसकी क्यूट वेशभूषा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यह बिल्कुल एक कुत्ते के पिल्ले की तरह दिखता है. जुनजुन चीन के शंघाई चिड़ियाघर में रहता है, जो कि 3.3 फूट लंबा और 35 किलो वजन का है. जुनजुन ज्यादातर पानी में और अपने खिलौने (टायर) के साथ खेलता पाया जाता है. शंघाई चिड़ियाघर में इस देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होती है और वो इसके साथ जमकर खेलते हैं और इसकी अठखेलियां देख खूब एन्जॉय करते हैं. रॉयटर की मानें तो जुनजुन का एक-एक स्टेप दिल को हंसाने का काम करता है. यह इतना क्यूट है कि इसके आगे सभी जानवर की क्यूटनेस फेल है.

Advertisement


 

Advertisement

जुनजुन का फेरवेट फूड (Bear Cub Junjun Viral Photos) बता दें, जुनजुन चिड़ियाघर में पैदा होने वाला अपने पेरेंट्स का पहला बच्चा है और जन्म के बाद से ही चिड़ियाघर में इसकी अच्छी देखभाल की जा रही है. यहां, जुनजुन को खेलने के लिए खिलौने दिए जाते हैं और साथ ही खाने में इसकी फेवरेट चीजें जैसे बीफ और हनी दिया जाता है. ऐसे में जुनजुन को कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है. अब शंघाई जू से जुनजुन के क्यूट वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां देखते ही लोग इस डफी बुला रहे हैं, जो किए डिज्नी का एक पॉपुलर टेडी बियर है.
 

Advertisement

Advertisement

सोशल मीडिया पर स्टार बना जुनजुन (Bear Cub Junjun on Social Media)
लोगों को जुनजुन की एक्टिवनेस भी खूब पसंद आ रही है. इसकी देखभाल करने वाला जू सर्वेंट यैंग जूंजी ने बताया है, 'वह पूरे दिन एक्जीबिशन एरिया में खेल सकता है और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर उनका मनोरंजन कर सकता है'. जुनजुन की पॉपुलैरिटी से इसकी देखभाल करने वाले बहुत ही आश्चर्यचकित हैं. यैंग ने कहा है, 'मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं कि जुनजुन को देख लोग इतना प्यार करते हैं और वह सोशल मीडिया पर स्टार बन चुका है. जुनजुन का पसंदीदा खेल दौड़ है और यह अपने साथियों के साथ इसे गेम को बडे़ ही मजेदार ढंग से खेलता है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया