सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. वो नाम है ऋषि सुनक, जो ब्रिटेन के अगले पीएम बन सकते हैं. वर्तमान में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन हैं. बोरिस पर साल 2020 में कोरोनाकाल के दौरान पार्टी करने का आरोप लगा था. ये मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें इस्तीफा देने की मांग बढ़ने लगी. इस मामले पर ब्रिटेन के पीएम ने हाउस ऑफ कॉमंस (House of Commons of the United Kingdom) में माफी भी मांगी थी. माफी मांगने के बावजूद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, विपक्ष और जनता इस्तीफे की मांग कर रही है. ज्ञात हो कि कोविड काल के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने के कारण उन्हें और उनकी पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा?
आज हम इसी मुद्दे पर बात भी करने जा रहे हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नए पीएम के तौर पर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऋषि भारतीय मूल के हैं. वर्तमान में वो ब्रिटेन में सांसद हैं. अगर ऋषि ब्रिटेन के पीएम बनते हैं तो कमला हैरिस के बाद वो दूसरे ऐसे भारवंशी होंगे जिन्हें इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलेगी.
कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के पैरेंट्स पंजाब के रहने वाले थे. बहुत पहले ही इनके माता-पिता विदेश में जाकर बस गए थे. ऐसे में ऋषि का जन्म और कर्म ब्रिटेन में ही हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
ऋषि सुनक वर्तमान में ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वहां की जनता और उनकी पार्टी भी ऋषि से खुश हैं. इसलिए ऋषि पीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं.
ऋषि सुनक का रिश्ता भारत के साथ गहरा है. वो भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) के मालिक व सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं. दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी.