VIDEO: एक ही समय पर दोनों हाथों से 11 तरह से लिख लेती है ये लड़की, हुनर देख दंग है दुनिया

Indian girl Aadi Swaroopa: मैंगलुरु की रहने वाली इस 17 साल की भारतीय लड़की का नाम आदी स्वरूपा है, जो एक ही समय पर दोनों हाथों से एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 11 तरह से लिख सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Aadi Swaroopa Handwriting Skill: क्या आपने कभी किसी को दोनों ही हाथों से लिखते हुए देखा है? अगर नहीं तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसे देखकर आपको फिल्म '3 इडियट्स' के एक्टर बोमन ईरानी का किरदार डॉ. वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ 'वायरस' याद आ जाएंगे, जो एक ही समय में दोनों हाथों से लिख लेते थे, लेकिन रियल लाइफ में भी ऐसे कुछ लोग हैं, जो एक साथ एक ही समय में दोनों ही हाथों से लिखने में निपुण हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रही एक लड़की बड़ी तेजी से एक साथ दोनों हाथों से लिखती नजर आ रही है, जिसे देखकर एक मिनट के आपका दिमाग भी चकरा जाएगा.

वीडियो में दिख रही यह लड़की एक ही समय पर दोनों हाथों से एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 11 तरह से लिख सकती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की के इस टैलेंट को देखकर आप भी 'दांतों तले उंगली दबा लेंगे.' मैंगलुरु की रहने वाली इस 17 साल की भारतीय लड़की का नाम आदी स्वरूपा (Aadi Swaroopa) है, जो अपने इस स्किल से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. लड़की का टैलेंट वाकई काबिले तारीफ है. 

यहां देखें वीडियो

हैरानी की बात तो ये है कि, यह लड़की आंखों पर पट्टी बांधकर भी लिख सकती है. बता दें कि, लड़की को अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों में एक साथ लिखते हुए व एक मिनट में 45 शब्दों को एक दिशा में लिखने की उनकी इस क्षमता के लिए उन्हें लता फाउंडेशन के विशेष विश्व रिकॉर्ड द्वारा मान्यता दी गई है. खास बात ये है कि, आदि स्वरूपा ने अपनी इस शानदार स्किल के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है. यही वजह है कि, सिर्फ 17 साल की उम्र में ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर वह दुनियाभर में छा गई हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ravikarkara नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जो एक टेक इंथुजियासिस्ट हैं. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 691.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 33.2K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यह लड़की मैंगलोर की 'आदि स्वरूपा' है. वह दोनों हाथों से 11 अलग-अलग स्टाइल में लिख सकती हैं. उनके दिमाग के दोनों हिस्से एक ही समय पर काम करते हैं, जो लाखों में एक है. अद्भुत! इस स्किल को उभय-कौशल के रूप में जाना जाता है.' वीडियो देख चुके यूजर्स लड़की के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Featured Video Of The Day
UP Elections 2027: यूपी के ठाकुर नेताओं की बैठक में क्या है? | Khabron Ki Khabar