मिलिए आकांक्षा शर्मा से, फेमस कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की आवाज़ बन लोगों को करती हैं एंटरटेन

क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज के हिंदी संस्करण के लिए शिन-चैन के पीछे किसकी आवाज़ है? यह कोई और नहीं बल्कि आकांक्षा शर्मा नाम की एक कलाकार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मिलिए आकांक्षा शर्मा से, फेमस कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की आवाज़ बन लोगों को करती हैं एंटरटेन

अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं और आपको भी कार्टून देखने का बहुत शौक था, तो आप शिन-चैन (Shin-chan) के बारे में जरूर जानते होंगे और देखा भी जरूर होगा. जापानी मंगा सीरीज (Japanese manga series) बहुत लोकप्रिय थी और बच्चों के बीच एक सनसनी थी. शिन-चैन का रोमांच किसी को भी जोर से हंसा सकता है और किसी का भी दिन बना सकता है. शिन-चैन की हरकतें बच्चों को बहुत हंसाती हैं और बहुत से लोगों को शिन-चैन की आवाज़ भी बहुत पसंद है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज के हिंदी संस्करण के लिए शिन-चैन के पीछे किसकी आवाज़ है? यह कोई और नहीं बल्कि आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma) नाम की एक कलाकार हैं. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी मशहूर हैं. आकांक्षा नियमित रूप से शिन-चैन की आवाज में बॉलीवुड के विभिन्न गाने गाते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं. ओ बेर्ददेया से लेकर मान मेरी जान तक, उन्होंने सभी गाने गाए हैं. और उनकी हर क्लिप तुरंत ही वायरल हो जाती है.

देखें Video:

यहां तक कि आकांक्षा ने शिन-चैन की आवाज में ऑस्कर विनर सॉन्ग नातू नातू भी गा चुकी हैं.

इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के 95 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो खुद को वॉयस ओवर आर्टिस्ट के अलावा कॉमेडियन और राइटर बताती हैं.

Advertisement

आकांक्षा ने श्री श्री रविशंकर से भी मुलाकात की और कार्टून कैरेक्टर की आवाज में "आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा" कहा.

Advertisement

शिन-चैन की आवाज होने के अलावा, आकांक्षा स्टैंड-अप कॉमेडी भी करती हैं. जिसके वीडियो भी वह अपने अकाउंट पर पोस्ट करती हैं.

Advertisement

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं और आकांक्षा के टैलेंट की तारीफ करने से नहीं कतराते.

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: अगर आज दिल्ली लूटने आते विदेशी हमलावर तो भाग जाते