नीली आंखें, हूबहू मुस्कान, ऐश्वर्या राय की हमशक्ल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, जानें आखिर कौन हैं ये पाकिस्तानी महिला

ऐश्वर्या राय की इस पाकिस्तानी हमशक्ल को देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा. इन्होंने लाखों रुपये की नौकरी छोड़ अपना करोड़ों का कारोबार शुरू कर लोगों की मदद करने का काम शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऐश्वर्या की हमशक्ल कंवल चीमा ने नौकरी छोड़ खड़ा किया करोड़ों का कारोबार

कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिनके हमशक्ल देखकर लोग कई बार धोखा खा जाते हैं. इनमें अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर सुनील शेट्टी तक के हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं, इस कड़ी में पूर्व विश्व सुंदरी और बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की भी कई हमशक्ल हैं. इनमें से एक हैं पाकिस्तान की बिजनेसवुमन कंवल चीमा, जिनकी शक्ल और आवाज हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती-जुलती है. कंवल चीमा को एक बार देखने पर कोई भी धोखा खा सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कंवल चीमा को लाहौर प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा जा रहा है, जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय कह रहे हैं.

गजब: ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंचा विशाल अजगर, बोनट खुलते ही निकल गईं चीखें

ऐश्वर्या राय की डिट्टो कॉपी हैं कंवल चीमा

इस वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कंवल चीमा का इंटरव्यू ले रहा है. आप देखेंगे कि पाकिस्तानी लिबास से ढकीं कंवल चीमा की शक्ल, आंखें और चेहरे के हाव-भाव के साथ-साथ आवाज भी बिल्कुल ऐश्वर्या राय जैसी ही है. कंवल की आंखें ऐश्वर्या की तरह नीली हैं और बालों का स्टाइल भी वैसा ही है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कंवल चीमा को देख ऐश्वर्या राय के फैंस भौचक्के रह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल देख फैंस हैरान

अब जब ऐश्वर्या की हमशक्ल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रहा है, तो लोग इस पर कमेंट्स किए बिना खुद को रोक नहीं रह पा रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इनकी शक्ल ही नहीं, बल्कि आवाज भी हूबहू ऐश्वर्या राय से मिलती है'. एक और यूजर लिखता है, 'एक शक्ल के सात लोग होते हैं आज साबित हो गया'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इसकी आवाज तक ऐश्वर्या से मैच करती है, आज साबित हो गया कि दुनिया में सात लोग होते हैं एक चेहरे के, ऐश्वर्या के दो हमशक्ल मिल गए'. वहीं, कई लोगों ने कंवल चीमा को दूसरी स्नेहा उल्लाल बताया है. बता दें, स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी' में काम किया था.

Advertisement

गजब: स्कूल में चोरी हुई पेंसिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस ने की ये कार्रवाई

Advertisement
Advertisement

कौन हैं कंवल चीमा?

बता दें, कंवल चीमा पाकिस्तानी मूल की ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसवुमन हैं. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल चीमा 'माय इंपेक्ट मीटर' की फाउंडर हैं. 'माय इंपेक्ट मीटर' एक ऐसा टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर के उन लोगों को जोड़ता है, जो जरूरत की चीजों की सप्लाई कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करना चाहते हैं. वहीं, ऐश्वर्या राय की हमशक्ल चीमा के इस काम की दुनियाभर में चर्चा है. बता दें, कंवल चीमा ने 200 अरब डॉलर की कंपनी में लाखों रुपये की सैलरी वाली जॉब छोड़ अपना स्टार्टअप शुरू किया था.

ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Salman Khan की Shooting साइट में घुसा शख्स, पुलिस ने पकड़ा | Breaking News | NDTV India