30 साल पुराना बर्गर अब भी वैसा का वैसा! दो दोस्तों ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले- ये है दुनिया का सबसे पुराना Burger

Mc donald's Burger: ऑस्ट्रेलिया के दो आदमियों ने करीब 30 साल पहले फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स से एक बर्गर खरीदा था. इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई आदमियों का दावा है कि उनके पास रखा ये सालों पुराना बर्गर अब भी वैसा का वैसा ही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो दोस्तों ने 1995 में खरीदा था  Mcdonald's Burger का ये बर्गर

Mc donald's Burger: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो आदमी कैसी डीन और एडवर्ड्स निट्स का कहना है कि उन्होंने साल 1995 में एडिलेड शहर के मैकडॉनल्ड्स का एक बर्गर खरीदा था. ये बर्गर आज भी उनके पास है और इस बर्गर को वे अपना 'साथी' कहते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक,  कैसी डीन और एडवर्ड्स निट्स का कहना है कि इनके पास दुनिया का सबसे पुराना बर्गर है और इसे आज भी खाया जा सकता है. इसमें किसी प्रकार की सड़न नहीं है ये पूरी तरह से सुरक्षित है. 

मजाक के तौर पर आया आइडिया
कैसी और एडवर्ड्स का इस बारे में कहना है कि उनके दिमाग में ये आइडिया एक मजाक के तौर पर आया था. उन दोनों को यह देखना था कि अगर वो इस बर्गर को हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहें तो क्या ऐसा हो सकता है. बस इसके बाद से उन दोनों में से किसी ने भी बर्गर नहीं खाया. उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बर्गर बिना किसी सड़न के सुरक्षित रहेगा. 

चूहे भी नहीं खाना चाहते बर्गर
कैसी और एडवर्ड्स आगे बताते हैं कि बर्गर को कई सालों तक कार्डबोर्ड और लकड़ी के बक्से में रखा गया था. एडिलेड शहर में गर्मी और स्टोर करने की स्थितियों के बाद भी बर्गर बिना किसी नुकसान के बचा रहा. कैसी डीन ने दावा किया कि बर्गर बिना किसी दुर्गंध या माइक्रो बैक्टीरिया के पनपने के बिना बना रहा. हालांकि, बर्गर का आकार छोटा हो गया है. उनका कहना है कि चूहे भी बर्गर के साथ कुछ नहीं करना चाहते थे. डीन ने कहा, चूहों ने प्लास्टिक बैग और कपड़ों के ढेर खा लिए थे. डिब्बे में घुस गए थे लेकिन बर्गर नहीं खाया. 

उनका बर्गर दुनिया का सबसे पुराना बर्गर
डीन और कैसी का दावा है कि उनके पास रखा उनका 'साथी' बर्गर सबसे पुराना है. उनका कहना है कि मोम का कागज और कार्डबोर्ड की रिंग सहित पुराने जमाने की पैकिंग बर्गर की एक्चुअल तारीख का प्रूफ है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Adani Group के शेयरों में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद' | NDTV India
Topics mentioned in this article