Chaku Se Hamla: अमेरिका के मिशिगन में मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट पर एक भयानक वारदात हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, एक महिला कर्मचारी ने गुस्से में आकर अपनी मैनेजर की चाकू से हत्या कर दी. 26 साल की अफेनी मुहम्मद नाम की महिला ने अपनी मैनेजर जेनिफर हैरिस (39 साल) पर चाकू से लगातार 15 बार हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई.
15 बार चाकू से किया हमला (American fast food murder case)
26 साल की अफेनी मुहम्मद नाम की महिला कर्मचारी ने अपनी ही मैनेजर जेनिफर हैरिस (39) पर गुस्से में आकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अफेनी ने हैरिस पर एक-दो नहीं, बल्कि लगातार 15 बार चाकू से वार किया. घटना 12 जुलाई की है. इस खौफनाक हमले के पीछे वजह सिर्फ़ काम के घंटों में कटौती बताई जा रही है. अफेनी को बार-बार खराब प्रदर्शन की वजह से घर भेजा जा रहा था. यही बात उसके अंदर गुस्से का गुबार बन चुकी थी.
अमेरिका में सनसनीखेज वारदात (Afeni Muhammad murder case)
एक दिन पहले ही, अफेनी ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह हैरिस के व्यवहार को लेकर काफी भड़की हुई नजर आई. उसने कहा, वो खुद को बहुत ऊंचा समझते हैं, हर किसी को नीचा दिखाते हैं. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती.
हमले वाले दिन क्या हुआ? (McDonald stabbing case)
गुरुवार को बहस के बाद हैरिस ने अफेनी को फिर से जल्दी घर भेज दिया. अफेनी ने जाते-जाते कहा, मैं लौटूंगी. कुछ देर बाद वह अपनी कार से 3 इंच लंबा चाकू लेकर वापस आई और डाइनिंग एरिया में घुसकर अपनी मैनेजर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह सब एक ग्राहक ने देखा और उसने हवा में गोली चलाकर माहौल को रोकने की कोशिश की.
घटना के बाद (McDonald Michigan murder)
हमले के बाद अफेनी ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्राहक ने पकड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया. कोर्ट में पेशी के दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि ये हमला पूर्व नियोजित था. अफेनी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का मामला दर्ज हुआ है और उसकी जमानत 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) तय की गई है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा