VIDEO: बच्चे ने इस 'निंजा टेक्निक' से चुटकियों में सॉल्व किया गणित का सवाल

Viral Study Tricks: हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा बड़ी ही फुर्ती के साथ गणित के सवालों को अपनी एक अनोखी ट्रिक के जरिये सॉल्व करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Kid Solving Math Problems In Surprising Way: गणित के कई सवाल ऐसे हैं, जिनको सॉल्व करने में बच्चों के पसीने छूट जाते हैं. एग्जाम और उसका प्रेशर बच्चों ते चेहरे पर बारह बजा देते हैं. एग्जाम टाइम तैयारी का वो दौर ही अजीब होता है, जब खूब-खूब पढ़ने के बाद भी कुछ घंटे बाद कई छात्रों को लगता है कि, अभी शायद विषय ठीक से तैयार ही नहीं है. वहीं कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो अपना एक अलग ही तिकड़म लगाकर पढ़ाई पर फोकस करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बच्चा बड़ी ही फुर्ती के साथ गणित के सवालों को अपनी एक अनोखी ट्रिक के जरिये सॉल्व करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल हो रहे इस 14 सेकंड के वीडियो में एक छोटा सा बच्चा बड़े ही अलग तरीके से पढ़ाई करते दिखाई दे रहा है. यकीनन आपने इससे पहले कभी किसी बच्चे को इस तरह पढ़ते देखा होगा. वीडियो में बच्चा मजे से अपना होमवर्क करता नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चे की पढ़ाई का तरीका देखकर एक मिनट के लिए आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. वीडियो में बच्चा 'निंजा टेक्निक' लगाकर बड़ी तेजी से गणित के सारे सवालों को एक के बाद एक हल करता चला जाता है. इस दौरान बच्चा पढ़ाई के बीच में स्माइल देते हुए पोज मारता भी नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. 14 सेकंड के इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स को लग रहा है कि, बच्चा सावलों को हल करने के लिए कोई निंजा टेक्निक अपना रहा है. वजह जो भी हो, बच्चा का तरीका है बड़ा अनोखा, ऐसा जो शायद ही पहले किसी ने देखा हो. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जीनियस, अपना-अपना टैलेंट है भाई.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर