सड़क पर भरे पानी में चलते-फिरते लोगों के बीच अचानक दिखा विशालकाय अजगर, देखकर खौफ में आ गए मुंबई के लोग, वायरल Video

अब वायरल हो रहे वीडियो में, यह खौफनाक जीव कीचड़ भरे बारिश के पानी में शांति से तैरता हुआ दिखाई दे रहा है, और अपना सिर पानी से बाहर निकाल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर भरे पानी में चलते-फिरते लोगों के बीच अचानक दिखा विशालकाय अजगर

Massive Python on Mumbai Street: भारी बारिश के बाद नवी मुंबई (Navi Mumbai) की सड़कें बाढ़ से भर गईं हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बाढ़ से भरी सड़क पर एक विशालकाय, विषैले अजगर (Giant Python) को तैरते हुए देखा गया. जिसका चौंकाने वाला दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है. अब वायरल हो रहे वीडियो में, यह खौफनाक जीव कीचड़ भरे बारिश के पानी में शांति से तैरता हुआ दिखाई दे रहा है, और अपना सिर पानी से बाहर निकाल रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में लोग खड़े होकर हैरान हैरानी से अजगर को देख रहे हैं. इस वीडियो को @sarpmitr_ashtvinayak_more नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने "रॉक पाइथन" (Rock Python) कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. वीडियो को 67 लाख से अधिक बार देखा गया है, जिससे लोग हैरान हैं और साथ ही इस वीडियो पर मीम्स की बाढ़ भी आ गई है.

देखें Video:

एक यूजर ने सरीसृप के लिए चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा, "बेचारा बहुत परेशान लग रहा है". दूसरे यूजर ने पूछा कि क्या उसे बचा लिया गया है. तीसरे ने मज़ाक में लिखा, "भाई भारी बारिश के बीच काम पर जा रहा है".

ये भी पढ़ें: हिरण के बच्चे को इस तस्वीर में ढूंढ-ढूंढकर चकराया लोगों का दिमाग, लेकिन बाज जैसी नज़र वालों ने 5 सेकंड में दे डाला सही जवाब

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Fire News: हादसे के वक्त बस में 50 लोग थे सवार, देखें Ground Report | Exclusive
Topics mentioned in this article